Dainik Haryana News

Jind News : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों को सरकार ने दी खास सुविधा

 
Jind News : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों को सरकार ने दी खास सुविधा
Haryana Roadways : टिकट को छापने के लिए हर रोज लाखों रूपये की लागत खर्च होती है। ऐसे में इस खर्च को बचाने के लिए जींद जिले के डिपो में परिचालक काफी दिनों से ई टिकटिंग मशीन(E ticketing machine) की मांग कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई है। अब यात्री डेबिट और के्रडिट कार्ड से ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#Jind News(नई दिल्ली) : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। आज का दौर तकनीक का दौर है और सभी काम इंटरनेट से ही हो जाते हैं। कहीं जाने के लिए टिकट बुक करने के लिए आप आनलाइन ही टिकट को घर बैटे बुक कर सकते हैं। हवाई जहाज और रेल की टिकट को आप नेट के जरिए बुक करा सकते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी के अब आप हरियाणा रोडवेज की बसों में भी सफर करने के लिए आनलाइन टिकट को बुक करा सकते हैं। जींद डिपो में मुख्यालय द्वारा 155 ई टिकटिंग मशीन(E ticketing machine) को भेजा गया है। इस सुविधा से बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और किसी भी तरह की धोखादड़ी से आप बच जाएंगे। आइए खबर में जानते हैं कैसे करा सकते हैं टिकट को बुक जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO : Today Funny Jokes: चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है

जींद में आई ई टिकटिंग मशीन(E ticketing machine came in Jind) :

टिकट को छापने के लिए हर रोज लाखों रूपये की लागत खर्च होती है। ऐसे में इस खर्च को बचाने के लिए जींद जिले के डिपो में परिचालक काफी दिनों से ई टिकटिंग मशीन(E ticketing machine) की मांग कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई है। अब यात्री डेबिट और के्रडिट कार्ड( Debit and Credit cards) से ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। ऐसा करने से ना ही तो कोई कंडक्टर टिकट के पैसे लेने में कोई गड़बड़ कर पाएगा और ना ही कोई सवारी ऐसा कर पाएगी। सभी की टिकट डिटेल रिकॉर्ड की जाएगी। READ MORE :Delhi News: दिल्ली के प्रगति मैदान में लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरफ्तार, ऐसे लोग जिनसे आपका हर रोज वास्ता पड़ता है और इसे जब भी स्कैन किया जाएगा तो असली नकली की आप पहचान आसानी से कर पाएंगे। इस सुविधा के बाद किसी भी कंडक्टर को बस में यहां वहां नहीं जाना होगा एक जगह बैठकर वो टिकट को काट सकता है। इस ई मशीन(E ticketing machine) में बस रूट को भरना होगा और कुछ की सेकेंड में टिकट बनकर अपने आप ही बाहर आ जाएगी। जब भी टिकट को काटा जाता है तो खुल्ले पैसे लेने में और देने में दोनों को ही परेशानी होती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आप आराम से टिकट को कटवा सकते हैं और आराम से काट सकते हैं। सरकार की इस पहल की सभी ने सराहना की है जिससे लोगों को काफी फायदा मिला है।