Jind News : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों को सरकार ने दी खास सुविधा
Jun 28, 2023, 18:32 IST
Haryana Roadways : टिकट को छापने के लिए हर रोज लाखों रूपये की लागत खर्च होती है। ऐसे में इस खर्च को बचाने के लिए जींद जिले के डिपो में परिचालक काफी दिनों से ई टिकटिंग मशीन(E ticketing machine) की मांग कर रहे थे जो अब जाकर पूरी हुई है। अब यात्री डेबिट और के्रडिट कार्ड से ही टिकट की बुकिंग कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#Jind News(नई दिल्ली) : हरियाणा रोडवेज में सफर करने वालों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। आज का दौर तकनीक का दौर है और सभी काम इंटरनेट से ही हो जाते हैं। कहीं जाने के लिए टिकट बुक करने के लिए आप आनलाइन ही टिकट को घर बैटे बुक कर सकते हैं। हवाई जहाज और रेल की टिकट को आप नेट के जरिए बुक करा सकते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी के अब आप हरियाणा रोडवेज की बसों में भी सफर करने के लिए आनलाइन टिकट को बुक करा सकते हैं। जींद डिपो में मुख्यालय द्वारा 155 ई टिकटिंग मशीन(E ticketing machine) को भेजा गया है। इस सुविधा से बस में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा और किसी भी तरह की धोखादड़ी से आप बच जाएंगे। आइए खबर में जानते हैं कैसे करा सकते हैं टिकट को बुक जानने के लिए बने रहें हमारे साथ। READ ALSO : Today Funny Jokes: चिंता छोड़ो काम बहुत हुआ हंसने का समय आ चुका है