Dainik Haryana News

Jind News : 60 लड़कियों का यौन शोषण करने वाला स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला

 
Jind News : 60 लड़कियों का यौन शोषण करने वाला स्कूल का प्रिंसिपल गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
Jind Crime News : स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, जहां से बच्चे पढ़ाई करके अपने जीवन में सफल होते हैं। लेकिन हरियाणा के एक स्कूल से अलग ही मामला सामने आ रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल ने 60 लड़कियों के साथ यौन शोषण किया है जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई और उसे पकड़ा गया है। आइए जानते हैं कहां का है ये मामला। Dainik Haryana News,Haryana Latest Crime News(चंडीगढ़): लड़कियों के यौन शोषण के आरोप में एसआईटी ने जींद के एक सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया है। स्कूल की 60 लड़कियों ने आरोप लगाए हैं कि हमारे साथ इसने दरिंदगी की है। 50 छात्रों ने हरियाणा राज्य महिला आयोग को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है और स्कूल के टीचर के खिलाफ शिकायत की है। इसके अलावा 10 अन्य छात्राओं का कहना है कि हमें इस बात के बारे में पूरी तरह से जानकारी है। READ ALSO :Adhaar Card Update : घर बैठे आधार कार्ड में अपना नाम और मोबाइल नंबर को करें ठीक, नहीं लगेगा एक भी पैसा प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है और डीएसपी अमित भाटिया ने जानकारी दी है कि मामला दर्ज होते ही प्रिंसिपल मौके से फरार हो गया है। प्रिंसिपल को पकड़ने के लिए पुलिस लग गई है, उसके बहुत सी जगहों पर छापेमारी करी है और जिले से बाहर उसे पकड़ा गया है। प्रिंसिपल के खिलाफ सबूत हैं और उसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद उसे रिमांड के लिए भेजा जाएगा। छात्राओं की यही मांग की जा रही है। READ MORE :दीपावली के मौके पर Motorola ने लॉन्च किया धामाकेदार फोन, जानें कीमत उनको पद से सस्पेंड कर दिया गया है और रेनू भाटिया को कहा है कि हमें 60 लड़कियों से लिखित शिकायतें मिली हैं और 10 अन्य लड़किया हैं जिन्होंने शिकायतें की हैं। लड़कियों ने आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल पहले अपने कार्यालय में बुलाता था और फिर यौन शोषण करता था। प्रिंसिपल ने कई लड़कियों को व्हाट्सएप मैसेज भी भेजे थे. उसके पास कम से कम तीन मोबाइल फोन थे. कुछ के बारे में तो उनके परिवार को भी नहीं पता था. विभाग की और से आदेश जारी किए गए हैं कि जल्द से जल्द उसे गिरफ्तार किया जाए और कार्रवाई को शुरू किया जाए।