Dainik Haryana News

jio 5g Phone: रक्षाबंधन पर लॉन्च होगा jio 5G फोन, थोडे पैसे करने होंगे खर्च

 
jio 5g Phone: रक्षाबंधन पर लॉन्च होगा jio 5G फोन, थोडे पैसे करने होंगे खर्च
Reliance Phone : नए रिलायंस फोन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। अब रक्षाबंधन से दो दिन पहले एक जिओ 5G लांच होने वाला है। कंपनी रक्षाबंधन पर जल्द ही जियो 5G लॉन्च करेगी आप अपनी बहनों को थोड़े से पैसे में इतना बड़ा गिफ्ट दे सकते हैं। Dainik Haryana News,Reliance Jio(ब्यूरो): दोपहर 2:00 बजे रिलायंस की बैठक है उसे बैठक में घोषणा होगी कि रिलायंस 5G कब लॉन्च करना है। उम्मीद है कि जियो 5G को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।रिलायंस जिओ 5G इस फोन को बनाने में बहुत से प्रयास कर रही थी और वह अब सफल हो गई है इसीलिए इस फोन को रक्षाबंधन के दो दिन पहले ही लॉन्च कर दिया जाएगा। आप अपनी बहनों को एक बहुत सुंदर गिफ्ट के तौर पर इस फोन को दे सकते हैं। READ ALSO :Delhi : 3 दिन क्यों बंद रहेगा दिल्ली? इस जियो फोन में 6.5 + एचडी और डिस्प्ले दिया जाएगा। जोकि 1600× 720 pixel reservation के साथ आएगा। फोन में स्नैपड्रैगन 480 चिक सेट 4GB रैम और 32GB स्टोरेज होगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 एमपी का रीयर कैमरा और 2 एमपी का फ्रंट कैमरा होगा। फोन को चार्ज करने के लिए 5000 mah की बैटरी दी जाएगी। जोकि 18 w फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी । READ MORE :BRICS Summit 2023: ब्रिक्स सम्मेलन का हिस्सा बनने दक्षिण अफ्रीका पहुंचे पीएम मोदी, जहाज से उतरते ही हुआ जबरदस्त स्वागत किफायती फोन 5G होगा जिसकी कीमत 8,000 से 10,000 होगी। इसको सबसे पहले भारत में लॉन्च किया जाएगा फिर अन्य देशों में लॉन्च होगा। जिओ 5G की लांच होने पर क्रांति आएगी लोग 5G का इस्तेमाल कर सकेंगे। अब तक 5G महंगे दाम मिलता था लेकिन अब इनके दामों में कमी कर दी है ताकि लोग उसको खरीद सके।