Dainik Haryana News

Jio Cinema : 2.2 करोड़ दर्शकों ने जियो-सिनेमा पर देखे धोनी के छक्के

 
Jio Cinema : 2.2 करोड़ दर्शकों ने जियो-सिनेमा पर देखे धोनी के छक्के
Tata IPL 2023 : व्यूवरशिप के मामले में टाटा आईपीएल 2023 (Tata IPL 2023)के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो-सिनेमा ने पिछले वीक-एंड पर शानदार शुरुआत की थी। पहले वीक-एंड पर वीडियो व्यूज़ की संख्या ने पिछले पूरे सीजन के दौरान वीडियो व्यूज़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। Dainik Haryana News : Jio Cinema (ब्यूरो):  चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी( Chennai Super Kings Captain MS Dhoni) जब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रन-चेज़ के दौरान छक्के उड़ा रहे थे, तब जियो-सिनेमा(Jio Cinema) पर दर्शकों की संख्या 2.2 करोड़ को पार कर गई। टूर्नामेंट के ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो-सिनेमा पर मौजूदा 2023 सीजन में अब तक की सबसे ज्यादा व्यूअरशिप देखी गई। अंतिम बॉल तक दर्शक सांस थामें मैच के उतार चढ़ाव को देखते रहे। महेंद्र सिंह धोनी( Mahendra Singh Dhoni) ने पुराने दिनों की झलक एक बार फिर दिखा दी। बेहतरीन फिनिशर माने जाने वाले धोनी ने आखिरी ओवर में लगातार दो छक्के जड़ मैच को रोमांचक बना दिया। READ ALSO : Traffic Police : पुलिस नहीं काटेगी चालान! बस कर लें ये काम हालांकि राजस्थान रॉयल्स( Rajasthan Royals) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने आखिरी बॉल पर केवल एक रन दिया और चेन्नई सुपर किंग्स( Chennai Super Kings) तीन रन से हार गई। धोनी ने 188 के स्ट्राइक रेट के साथ 17 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेली। आईपीएल का यह दिलचस्प मैच बुधवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम( Chepauk Stadium, Chennai) में खेला गया। READ MORE : whatsapp के नए फीचर ने मचाया तहलका! अभी कर ले अपडेट व्यूवरशिप के मामले में टाटा आईपीएल 2023(Tata IPL 2023) के डिजिटल स्ट्रीमिंग पार्टनर जियो-सिनेमा(Jio Cinema) ने पिछले वीक-एंड पर शानदार शुरुआत की थी। पहले वीक-एंड पर वीडियो व्यूज़ की संख्या ने पिछले पूरे सीजन के दौरान वीडियो व्यूज़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया। जियो-सिनेमा(Jio Cinema) पर वीडियो रिकॉर्ड 147 करोड़ से अधिक बार देखे गए। जियो-सिनेमा पर प्रति वीडियो प्रति मैच बिताया गया समय भी 60 फीसदी बढ़ गया है।