Jokes: हंसना भी सेहत के लिए बहुत जरूरी है
Oct 28, 2023, 11:20 IST
Funny JOkes: काम काज तो चलता ही रहता है। हंसना भी सेहत के लिए बहुत जरूरी है। जब वयक्ति खुलकर हंसता है तो अलग ही आनंद की अनुभूति होती है। पल भर में सारी चींता भाग जाती है। चींता ही कारण होती है सेहत खराब करने का। अच्छी सेहत,हर कोई पाना चाहता है। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(नई दिल्ली): वययाम कसरत के साथ-साथ जरूरी है हंसना मुसकुराना। दोस्तों हंसते रहो मुसकुराते रहो सान से अपनी जिंदगी जीते रहो। छोड़ो सारी टेंशन और फनी जोक्स का आनंद लेने के लिए जुड़ जाइए हमारे न्यूज चैनल के साथ। 1. लड़का अपने पापा से:- मुझे शादी नहीं करनी, मुझे सभी औरतों से डर लगता है Papa ji:- कर ले पुत्र फिर एक ही औरत से डर लगेगा, बाकी सब अच्छी लगेंगी। Read Also: PAK vs SA Highlight: पाकिस्तान की फुटी किस्मत नहीं छोड़ रही उसका पिछा 2. पिंकी:- तू इतना अच्छा है, फिर तेरी कोई गर्लफ्रेंड क्यों नहीं? रोहन:- तू बन जा, पिंकी:- नहीं, तू तो मेरा बेस्ट फ्रेंड है! रोहन- बस इसीलिए नहीं बनी आज तक।