Dainik Haryana News

Jokes: फनी जोक्स के साथ हर खबर का आनंद लें सबसे पहले सबसे तेज

 
Jokes: फनी जोक्स के साथ हर खबर का आनंद लें सबसे पहले सबसे तेज
Tranding Funny Jokes: सुबह हो गई काम पर जाने का समय भी हो चुका। इसलिए सुबह की शुरूआत मुसकुराते हुए होनी चाहिए। मुसकुराते हुए चेहरे पर वो चमक देखने को मिलती है जिसे देखना लोग पसंद करते हैं। चींता करते शरहोगे तो बहुत जल्दी बुढ़े हो जाओगे। Dainik Haryana News: Haryanvi Chutkule(ब्यूरो): हर काम की शुरूआत मुसकुराते हुए करनी चाहिए ताकि काम अच्छा बने और उसको करने में मन भी लगना चाहिए। जुड़े हमारे चैनल के साथ, बैल आइकन को दबाएं और फनी जोक्स के साथ हर खबर का आनंद लें सबसे पहले सबसे तेज, तो चलिए देरी किस बात की। 1--- पिंकी का फोन टॉयलेट में गिर गया और टॉयलेट से “जिन्न नाथ प्रकट हुआ, “जिन्न बाबा ने पिंकी को गोल्ड का फोन दिया और कहा ये लो तुम्हारा फोन, पिंकी ने ‘कुल्हाड़ी’ वाली कहानी सुन रखी थी इसलिए ईमानदारी का परिचय देते हुए कहा- ये सोने का फोन मेरा नहीं है. जिन्न- पगली रुलाएगी क्या? धोकर देख तेरा ही है! पिंकी बेहोश। Read Also: ENG vs Ned Highlight: इंग्लैंड ने बड़ी मुश्किल से चखा वी विश्व कप 2023 में जीत का स्वाद 2---- मैडम:- तुमने कभी कोई नेक काम किया है? राकेश:- हां मिस एक बुजुर्ग धीरे-धीरे अपने घर जा रहे थे.. मैंने कुत्ता पीछे लगा दिया जल्दी पहुंच गए. मैडम की बोलती हो गई बंद दौबारा सवाल ही नहीं पुछा। 3------ कमलू:- सुनो मुझे अलादीन का चिराग मिला है। बीवी:- वाह आपने उससे क्या मांगा? कमलू:- मैंने पहली बार तुम्हारे लिए कुछ मांगा और कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 20 गुना और बढ़ा दे. बीवी:- तो क्या उसने ऐसा कर दिया? कमलू:- वह हंसने लगा और बोला शून्य को किसी से भी गुणा कर दो वह शून्य ही रहता है. अलादीन और पति दोनों गायब हैं, कल से।

New Funny Jokes

4----- सुरेशः- जब तुम्हारे पास ड्राइविंग लाइसेंस था, तो तुम्हारा चालान क्यों काटा? घरवाली:- उसमें मेरी फोटो अच्छी नहीं थी. इसलिए पुलिस वालों को दिखाया ही नहीं. Read Also: Vastu Tips : आज ही घर में लगा लें ये 3 पौधे, नहीं होगी धन की कमी 5----- सीमी:- अरे बाबा, जल्दी खिड़की से कूदो पापा आ रहे हैं. BF:- लेकिन यह तो 13 वीं मंजिल है. सीमा:- अरे, यह शगुन-अपशगुन सोचने का वक्त नहीं है, फस गए तो पापा दोनों को फेंक देंगें। 6-----हसबैंड अपनी वाइफ से:- मैंने आज अपना 50 लाख का बीमा करवाया है. वाइफ:- ये तो आपने बहुत अच्छा किया , अब मुझे बार-बार ना करना पड़ेगा ना ही कहना पड़ेगा कि अपना ख्याल रखो।