Dainik Haryana News

Comedy Jokes: खुलकर हंसना चाहिए

 
Comedy Jokes: खुलकर हंसना चाहिए
Desi Funny Jokes: जब भी मौका मिले हंसने का खुलकर हंसना चाहिए, खुलकर हंसने से शरीर को बहुत फायदा होता है। खाने पिने के साथ-साथ शरीर को स्वस्थ बनाए रखने के लिए हंसना भी बहुत जरूरी है। चेहरे पर मुस्कान बनी रहनी चाहिए इसलिए हम आपके लिए बड़े ही मजेदार फनी जोक्स Dainik Haryana News: New Haryanvi Chutkule(ब्यूरो): चाचा-भतीजा, संता-बंता की फनी बातें लेकर आए हैं, एक बार हमारे फनी जोक्स को पढ़कर तो देखिए फिर आप भीड़ में भी अपने आप को खुलकर हंसने से रोक नहीं पाएंगे। हंसते ही आपके काम काज की सारी टेंशन हवा हो जाएगी। टेंशन दूर हो जाएगी तो सारी परेशानियों से छुटकारा मिल जाएगा। 1. हिनदी की टीचर:- इंसान वो हैं जो दूसरो के काम आए बच्चा कहाँ कम था:- लेकिन Exam के समय ना तो आप खुद इंसान बनती हैं और ना ही दूसरो को इंसान बनने देती हैं। टीचर भी चौंक गई। Read Also: AUS vs SA Highlight: आस्ट्रेलिया ने साऊथ अफ्रीका दी मात, फाइनल में बनाई अपनी जगह 2. जीनकी शादी हो चुकी है उनके लिए स्पेशल है। शाम को फिर बैठे है हम तीन यार मैं, बर्तन और Vim बार। एक बार में चमके बर्तन चका चक।

Tranding Jokes

3. हिसटरी वाले सर:- कल मैंनें तुझे कुत्‍ते पर निबंध लिखने को कहा था तू लिख कर क्‍यों नहीं लाया? सत्ता: - क्‍या करू टीचर जैसे ही मैंनें कुत्‍ते पर पेन रखा वो भाग गया। Read Also: Scuba Divers : पानी के अंदर थे स्कूबा डाइवर्स, अचानक से आया तेज भूकंप, फिर हुआ ये 4. राउडी राठोड़, जो मैं बोलता हूं वो मैं करता हू और जो मैं नही बोलता वो भी करना पड़ता हैं वरना घर वाले मारने लगते हैं, बीवी तो जरूरी मारती है अगर बर्तन कपड़े नहीं धोए तो। 5. एक सवाल का जवाब दें, कोई बताएगा मार्केट में जो लंगड़ा आम आता हैं इसकी कौन सी टांग टूटी हैं? और कोई इसका इलाज क्‍यों नहीं करवाता? साला हमने तो जब से जन्म लिया है ये आए साल लंगड़ा ही पैदा होता है।