Dainik Haryana News

Jokes: शुद्ध देशी चुटकुले

 
Jokes: शुद्ध देशी चुटकुले
Funny Jokes: चाहे काम काज की चींता कीतनी भी क्यों ना हो लेकिन हंसते रहना बहुत जरूरी है। अगर काम की चींता उठाओगे तो सेहत खराब कर बैठोगे। इसलिए दोस्तो हंसते रहना मुसकुराते रहना जीवन का एक अहम हिस्सा है। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(ब्यूरो): फनी जोक्स सभी को पसंद होते हैं। हर दिन हम आपके लिए ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आते रहते हैं। आए दिन नए-नए फनी जोकस का आनंद लेने के लिए बनें रहें हमारे साथ। 1. Gf:- तुम्‍हारे Mom Dad क्‍या करते हैं? Bf:- मेरी बेज्‍जती करते हैं, निकम्मा, निठला कहकर। Read Also: Ind vs Aus Final Highlight: आस्ट्रेलिया ने जीता छठी बार विश्व कप 2. पुलिस ने तुम्‍हें चारो तरफ से घेर रखा हैं Me- तो आओ गरबा खेलते हैं, हमने ऐसा क्या कर दिया भाई जो पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया है।

Haryanvi Chutkule

3. Colgate- मॉं का भरोसा और Dentist का सुझाया नम्‍बर-1 Brand. Dettol- मॉं मानें Dettol का धुला… Everest- टेस्‍ट में बेस्‍ट मम्‍मी और ऐवरेस्‍ट… बेचारे पापा को तो कोई पुछता ही नहीं। ये सब पापा के पैसे से आता है। Read Also: Isa Ambani’s twin children Birthday Party: मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी ने दी नाना-नानी ने की पार्टी 4. एक सवाल का जवाब दो,एक बात मुझे पूरी रात सोने नहीं देती हैं. अक्‍कड़ बक्‍कड़ बम्‍बे बो 80+90=100 कैसे? 170 होना चाहिए ना, फिर 100 कैसे हुआ। 5. टीचर मैडम ने बच्‍चे की कॉपी पर नोट लिख कर भेजा कृपया बच्‍चों को नहला कर भेजा करें. मम्मी कौनसा कम थी, जवाब में बच्‍चे की मम्मी ने लिखा कृपया बच्‍चों को पढ़ाया करें सूंघा न करें। मैडम ने फिर कभी ऐसा नहीं लिखा।