Dainik Haryana News

Viral Jokes: ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले

 
Viral Jokes: ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले
Hindi Jokes: चेहरे से मुस्कान नहीं जानी चाहिए ताकि कोई आपके इस समय का नाजायज फायदा ना उठा सके। अपनी मजबूरी किसी के सामने जाहिर ही नहीं होनी देनी चाहिए। अच्छे इंसान की पहचान मुश्किल समय में ही होती है और मुश्किल समय में साथ देने वाले बहुत कम लोग ही होते हैं। Dainik Haryana News: Tranding Funny Jokes(नई दिल्ली): हंसते रहना मुसकुराते रहना जीवन का एक अहम हिस्सा है। फनी जोक्स सभी को पसंद होते हैं। हर दिन हम आपके लिए ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आते रहते हैं। 1. रामू कैदी श्यामू कैदी से- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? रामू:: बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया… शयामू: वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी? रामू:: वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा। Read Also: Punjab News: पंजाब सरकारी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाकर मरीज को मौत के मुंह में डाल महिला फरार 2. लेडी टीचर : अगर कोई छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा ? लड़का: : टन, टन की आवाज आएगी, लेडी टीचर-: क्यों..? स्टूडेंट : क्योंकि सनी लियोनि ने गाया है न कि ये दुनिया पित्तल दी।

Funny Haryanvi Jokes

3.बीवी (प्यार भरे लहजे में अपने पति से कहती है) : मैं तो मानती हूं कि शादी एक लॉटरी है? कमलू गुस्से में भड़का हुआ बोला:-: तुम्हें मानना है तो मानो पर मैं यह नहीं मानता… बीवी,: क्यों? ऐसा क्यूं? कमलू: क्योंकि लॉटरी में दोबारा किस्मत आजमाने का मौका मिलता है। 4. एक सवाल:- बीवी क्या है? जवाब:- बीवी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर भिंडी की सड़ी सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है। Read Also: New Bus Stand : इस राज्य में बनने जा रहा 42 करोड़ रूपये की लागत से नया बस स्टैंड, मिलेंगी ये लग्जरी सुविधाएं 5. पिंकू:- बाबा, दाहिने हाथ में खुजलाहट है। बाबा टंक पूरी- वत्स, लक्ष्मी आने वाली है। पिंकू:- दाएं पैर में भी खुजलाहट है। बाबा टंक पूरी;:- यात्रा योग बन रहा। पिंकू:- पेट पर भी खुजलाहट है। बाबा टंक पूरी:- उत्तम भोजन की प्राप्ति होगी। पिंकू: – गर्दन पर भी खुजलाहट है। बाबा टंक पूरी:- दूर हट, तुझे खुजली की बीमारी है। 6. Sardar जी को एक पार्टी का Invitation मिला, जिसमें लिखा था ‘Only Pink Tie’.. Sardar पार्टी में गया तो उसने देखा के लोगों ने पेंट-शर्ट भी पहनी थी।