Viral Jokes: ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले
Nov 20, 2023, 20:00 IST
Hindi Jokes: चेहरे से मुस्कान नहीं जानी चाहिए ताकि कोई आपके इस समय का नाजायज फायदा ना उठा सके। अपनी मजबूरी किसी के सामने जाहिर ही नहीं होनी देनी चाहिए। अच्छे इंसान की पहचान मुश्किल समय में ही होती है और मुश्किल समय में साथ देने वाले बहुत कम लोग ही होते हैं। Dainik Haryana News: Tranding Funny Jokes(नई दिल्ली): हंसते रहना मुसकुराते रहना जीवन का एक अहम हिस्सा है। फनी जोक्स सभी को पसंद होते हैं। हर दिन हम आपके लिए ताजा-ताजा शुद्ध देशी चुटकुले लेकर आते रहते हैं। 1. रामू कैदी श्यामू कैदी से- तुम्हें पुलिस ने क्यों पकड़ा? रामू:: बैंक लूटने के बाद वहीं बैठकर पैसे गिनने लगा तो पुलिस ने पकड़ लिया… शयामू: वहीं पर पैसे गिनने की क्या जरूरत थी? रामू:: वहां पर लिखा था कि काउंटर छोड़ने से पहले पैसे गिन लें, बाद में बैंक जिम्मेदार नहीं होगा। Read Also: Punjab News: पंजाब सरकारी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगाकर मरीज को मौत के मुंह में डाल महिला फरार 2. लेडी टीचर : अगर कोई छोटा ग्रह पृथ्वी से टकरा जाए तो क्या होगा ? लड़का: : टन, टन की आवाज आएगी, लेडी टीचर-: क्यों..? स्टूडेंट : क्योंकि सनी लियोनि ने गाया है न कि ये दुनिया पित्तल दी।