Jokes: हंसते हुए उठो
Nov 23, 2023, 08:44 IST
Funny jokes: हंसते हुए उठो तो घर वालों के मन को भी शांति मिलती है की उनका बच्चा खुश है यां घर का कोई सदस्य खुश है। यारो जीवन में साथ लेकर क्या जाना है, जो आप किसी से लड़ते हैं झगड़ा करते हैं। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): अपने जीवन को रंगीन बनाओ। चींता करनी तो बिल्कुल छोड़ दो। ये तो सेहत के लिए हानिकारक होती है। दुसरी और है हंसी जो आपको बहुत फायदे देती है और आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम आए दिन नए-नए फनी जोक्स लेकर आते हैं, एक बार हमें मौका तो दिजिऐ आपकी हंसी ना छुट जाए तो हमें कहना। 1. एक शराबी ने नाली से रसगुल्ले उठाया और खा गया । दूसरे ने देख लिया और शराबी से हंसकर बोला हा हा हा मैने देख लिया तुने गंदे नाले से उठाकर रसगुल्ला खाया तेरे घर वालों को बताऊंगा। शराबी:- बता देना मैने तो धोकर खाया है। Read Also: Vastu Tips : घर की इस दिशा में स्थापित करें मां लक्ष्मी एक ये चीज, नहीं होगी धन की कमी 2. गांधी जी ने एक अंग्रेज को घर पर खाने की दावत दी और सब्जी में कढ़ी बना दी। जैसे ही अंग्रेज के सामने रखी वो खड़ा हो गया और चिल्लाते हुए बोला मर जाएगा मिट जाएगा, लेकिन बच्चे की पाटी कभी नहीं खाएगा।