Dainik Haryana News

Jokes: हंसते रहोगे तो ना आपके पास चींता आएगी और ना ही आपको गुस्सा आएगे

 
Jokes: हंसते रहोगे तो ना आपके पास चींता आएगी और ना ही आपको गुस्सा आएगे
Haryanvi Chutkule: हंसते रहना सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। हंसते रहोगे तो ना आपके पास चींता आएगी और ना ही आपको गुस्सा आएगे। ये दोनों ही चींजें ऐसी हैं जो इंसान का नुकसान करती हैं। चींता करने से भी इंसान के खुद का ही नुकसान होता है और गुस्सा करने से भी इंसान के खुद का ही नुकसान होता है। Dainik Haryana News: Hindi Funny Jokes(New Delhi): अक्सर गुस्से में इंसान ऐसा कुछ कर बैठता है जिसका पछतावा उसे सारी उम्र रहता है। इसलिए तो कहता हूँ हंसते रहा करो नकारात्मक ऊर्जा आपके पास भी नहीं आएगी। हम किस मर्ज की दवा हैं, आए दिन नए-नए फनी जोक्स आपको हंसाने के लिए ही तो लेकर आते हैं। जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ और आए दिन नए-नए फनी जोक्स का मजा लिजिए और अपनी चींता और गुस्से को दुर भगाईए। देरी मत किजिए। 1. सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा? संता- मैडम फिर आप कहोगे नकल मारी है, इसीलिए। Read Also: Ind vs SA 3rd T20 Highlight: SKY नो लिमिट, भारत की शानदार जीत से सीरीज बराबरी पर खत्म 2. राजू अपनी बीवी से- ये कैसी फोटो खींची है तुमने, पीछे कुत्ता आ गया.? मुझे फेसबुक पर डालनी थी... बीवी:- मुस्कुराते हुए - हां तो उसमें क्या हो गया, लिख दो कि मैं आगे वाला हूं। 3. GF:- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली-ऑयली सी हो गई है। बताइए ना, मैं क्या लगाऊं? BF:- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा। फिर BF की हुई जोरदार कुटाई। Read Also: Sapna Chaudhary Dance Fees : एक घंटे की इतनी फीस लेती है सपना चौधरी जान लें उनकी कमाई 4. सोनू ने बहुत कठोर तपस्या की... प्रसन्न होकर भगवान बोले- मांगो वत्स, क्या चाहिए? मोनू- सिस्टम से चलिए प्रभु... पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ। 5. TT ने पिंटू को प्लेटफार्म पर पकड़ लिया। TT- टिकट दिखाओ। पिंटू- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं। TT- क्या सबूत है? पिंटू- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है