Jokes: आपकी मुस्कान आपको चार चांद लगा देती है
Dec 18, 2023, 08:12 IST
Funny jokes: जब आप मुसकुराते हैं तो बड़े ही अच्छे लगते हैं। आपकी मुस्कान आपको चार चांद लगा देती है। आपके लिए हम चटपटे चुटकुले लेकर आए हैं। ये चुटकुले आपको हंसाने के लिए हम लेकर आते हैं। आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए हम ये फनी जोक्स लेकर आए हैं। आपका हंसता हुआ चेहरा बड़ा ही अच्छा लगता है। Dainik Haryana News: Viral Funny Jokes(चंडीगढ़): उदासी किसी भी समस्या का समाधान नहीं होती, किसी भी मुश्किल का हंसते हुए सामना करोगे तो वो मुश्किल छोटी लगने लगेगी। दोस्तो हमें एक बार मौका तो दिजिए आपको हंसाने का,हमारे चैनल के साथ जुडिए और फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. मास्टर - तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो? गप्पू- क्योंकि पढ़ाई सिर्फ दो वजह से की जाती है, पहला कारण है डर और दूसरा कारण है शौक....और बिना वजह के शौक हम पालते नहीं और डरते तो हम किसी के बाप से भी नहीं। फिर क्या था दे थप्पड़ दे थप्पड़ दे थप्पड़। Read Also: Viral Funny Jokes: फनी जोक्स, देशी चुटकुले 2. एक शेर याद आया है के, अर्ज़ किया है, डाली ने डाली पर नजर डाली, किसी ने इस पर डाली, किसी ने उस पर डाली, हमने जिस पर नजर डाली, उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली। हाऐ रे मेरी किस्मत।