Jokes: संता-बंता, पति-पत्नी के मजेदार जोक्स
Dec 20, 2023, 16:57 IST
Funny Hindi Jokes: चाचा-भतीजा, संता-बंता, पति-पत्नी के मजेदार जोक्स आपकों हंसाने के लिए आ रहे हैं। एक बार पढ़ने के बाद आप चाहकर भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे। हंसने के लिए कोई पैसा तो लगता नहीं, तो फिर आप फ्री में भी नहीं हंस सकते क्या। ऐसी क्या बात हुई हम आपके लिए इतने मजेदार फनी जोक्स लेकर आए हैं जो आपके उदास चहरे पर भी मुस्कान ला देंगें। एक मौका देकर तो देखिए हमारे फनी जोक्स आपके चहरे पर कभी उदासी आने नहीं देंगें। Dainik Haryana News: New Funny Jokes(New Delhi): आप सदा हंसते रहें मुसकुराते रहें यही हमारी इच्छा है। आपके चेहरे की मुस्कान के लिए तो हम मेहनत कर ये फनी जोक्स चुनकर लेकर आते हैं। इसलिए हमारे साथ जुड़कर हमें एक बार मौका जरूर दें। जुडिए हमारे न्यूज चैनल के साथ जुड़कर और मस्त फनी जोक्स का मजा लिजिए। 1. हसबैंड:- जान, मैंने सोचा तुम मुझे मिस कर रही होगी, तो कॉल कर लूं। वाइफ:- अच्छा! अभी सुबह जो लड़ाई हुई थी, तो वो क्या था? हसबैंड एकदम शांत...मन ही मन बोला- अरे यार, ये तो घर पर लग गया। Read Also; Mix Veg Recipe : जानें मिक्स वेज की आसान रेसिपी 2. पिंकी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं। राहुल:- मैं भी बंगाली बाबा के पास जा रहा हूं। पिंकी:- मुझे मांगने के लिए... राहुल- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है...!! फिर राहुल की हुई जो धुनाई। 3. रीना भाभी- देवर जी, शादी से पहले आप मंदिर बहुत जाते थे, अब क्या हो गया? गोलू:- भाभी जी क्या ही बोलूं। रीना भाभी- देवर जी बताओ, अब क्यों नहीं जाते? गोलू:- जब से आपकी बहन से मेरी शादी हुई है, मेरा भगवान पर से भरोसा ही उठ गया है। Read Also; Sapna Chaudhary Dnce :हुसन का लाडा गाने पर सपना चौधरी के जबरदस्त ठुमके देख लोगों ने खोए होश 4. राजू ने शराब पिकर दोस्तों के साथ पार्टी का प्रोग्राम बनाया और अपने ही घर से रात को बकरा चोरी किया और खूब दावत की। सुबह जब घर पहुंचा तो बकरा घर पर ही खड़ा था। राजू ने अपनी घर वाली से पूछा- बकरा कहां से आया। बीवी:- बकरे की छोड़ो कल रात से अपना कालू कुत्ता गायब है। 5. संता और बंता बात कर रहे थे... संता बोला - मेरा बॉस सबको परेशान करता था, तो कल शाम को मैंने उसके खाली टिफिन में चुपके से दो चॉकलेट रख दीं और एक पर्ची डाल दी पर्ची में लिखा था- 'जानू दोनों तुम ही खाना, उस चुड़ैल को मत देना' आज बॉस लंगड़ाते हुए ऑफिस आया था, चेहरा इतना सूजा हुआ था कि एक आंख भी नहीं खोल पा रहा था।