Dainik Haryana News

Jokes: छोड़ो काम काज की चिंता कभी हंस भी लिया करो

 
Jokes: छोड़ो काम काज की चिंता कभी हंस भी लिया करो
Funny Jokes: छोड़ो काम काज की चिंता कभी हंस भी लिया करो हर समय चिंता में रहने से कोई फायदा तो होने वाला नहीं। उलटा और नुकसान होगा। तो आप अपना नुकसान खुद क्यों कर रहे हैं जब हम आपके लिए एक से बढ़कर एक फनी जोक्स लेकर आए हैं तो आप हंस-हंस कर लोट-पोट क्यों नहीं होते। Dainik Haryana News: Viral Jokes(नई दिल्ली): खुद भी हंसिए और दूसरों को को भी फनी जोक्स शेयर कर हंसने का मौका दिजिएगा। उदास मन से ना तो कोई काम अच्छे से बनता है और ना ही कोई काम करने का मन करता है। चिंता करना सबसे खतरनाक होता है। ये अंदर ही अंदर इंसान को खा जाती है। इसको दुर करने का सबसे अच्छा तरीका है हंसते रहो मुसकुराते रहो।

Tranding Funny Jokes

1. कालू: यार तेरे बाल कैसे उड़ने लगे हैं। दोस्त :- चिंता से, कालू:- किस बात की चिंता है तुझे। दोस्त-: बाल उड़ने की. Read Also: Home Business Ideas : किसान भाई आज ही शुरू कर दें ये खेती, साल में कमा लेंगे करोड़ों रूपये 2. रमेश: मेरा लड़का आजकल बहुत तरक्की कर रहा है, उसकी रकम बढी है। दिनेश-: अच्छा भाई वोकैसे। रमेश-: पुलिस ने उस पर घोषित इनाम की रकम 25,000 से बढ़ाकर 30,000 कर दी है. दिनेश के उड़ गए होश, अभी भी चिंता में डूबा है।

Chutkule

3. रीना-: तेरे भाई ने ऐसा क्या किया जो उसे पुलिस पकड़ कर ले जा रही ही। मिना-: बेचारे ने तो एक दुकान खोली थी। रीना-: अरे पर दुकान खोलने के लिए पुलिस ने क्यों पकड़ लिया इसे। मिना:-: अरे यार हथोड़े ताला तोड़ करसे खोली थी । 4-  संता, बंता से :- यार गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया, अब गाड़ी को आगे नहीं ले जा सकते, बताओ क्या किया जाए। बंता:-: कोई बात नहीं दोस्त, गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ, घर वापिस चलते हैं। Read Also: Haryana News : सरकार का बड़ा ऐलान, हरियाणा की बेटियों हर माह मिलेंगे 5 हजार रूपये 5. चंदू:-: क्या खा रहा है भाई। लीलू:- : गोलगप्पे खा रहा हूं। चंदू:-: अरे वाह अकेले-अकेले दावत उड़ाई जा रही है, और में। लीलू- : अब 20 रुपये के गोलगप्पे से पूरे मोहल्ले में भंडारा कराऊं क्या, आजा चख ले एक दो। 6. चांद:-: यार मेरा दिमाग कमजोर हो गया है, सोच रहा हूं तेरे दिमाग से बदलवा लूं। भोंदू:-: यानी की तुम मानते हो मेरा दिमाग तुमसे बहुत तेज़ है। चांद:-: नहीं सोच रहा था ऐसा दिमाग लगवाऊं जो पहले कभी इस्तेमाल न हुआ हो, और वो तुझसे अच्छा कहां मिल सकता है।