Dainik Haryana News

Viral Jokes: खुद भी हंसते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो

 
Viral Jokes: खुद भी हंसते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो
Jokes: फनी जोक्स का मजा लुटियेगा। उदास वयक्ति की समस्या और बढ़ती है। ना तो वो दूसरों के साथ अच्छे से बात करता है और ना ही कोई काम ठिक से कर पाता है। Dainik Haryana News: Funny Jokes(चंडीगढ़): तो खुश रहिए। हमारे न्यूज चैनल पर विजिट किजिए और खुद भी हंसते रहो और दूसरों को भी हंसाते रहो। हंसते हुए जीवन में चाहे कितनी भी बड़ी कठिनाई क्यों ना आए आसानी से कट जाएगी।

Funny Jokes Hindi

1. पापा की परी ने अखबार में एक विज्ञापन दिया, जिसमें लिखा था, तुंरत आवश्‍यकता है नए बाबू की, पुराने वाले की शादी हो गई है। Read Also: Delhi Closed for 3 Days: 3 दिन के लिए दिल्ली बंद रहने वाली! यह बनी सबसे बड़ी वजह 2. महिला:- बहुत अच्‍छा फेशियल किया है, कितनी साल का अनुभव है, तुम्हारा। पार्लर वाली लड़की-मैडम जी आज पार्लर का पहला दिन है, इससे पहले बर्तन मांजती थी। 3. चंदू: - लाला जी आपके बाल क्यों उड़ने लगे हैं। लाला जी: - चिंता से, चंदू:- किस बात की चिंता? लाला जी- बाल उड़ने की चिंता है भाई।

Chutkule

4. हमारे यहां पाए जाते हैं 8 प्रकार के शुद्ध शाकाहारी लोग 1. अंडा खाते हैं, मगर चिकन नहीं खाते। 2. अंडे वाला केक खा लेते हैं, मगर आमलेट नहीं खाते। 3. तरी खा लेते हैं, मगर पिस नहीं खाते। 4. बाहर खा लेते हैं, मगर घर में नहीं खाते। 5.जब पिते हैं तो खा लेते हैं, नहीं पिते तो नहीं खाते। 6. जबर्दस्ती की जाए तो खा लेते हैं, नहीं तो नहीं खाते। 7. सबसे बड़े शाकाहारी हफ्ते में 5 दिन खा लेते हैं, मगर बस मंगलवार और शनिवार को नहीं खाते। Read Also: Watercress Medicinal: छोटे से गिलास में उगने वाला पौधा रखता है दुनिया का सबसे ताकतवर औषधीय गुण 5- पत्नी:- जब अकल बट रही थी तब तुम क्या कर रहे थे। पति:- उस समय में तुम्हारे साथ सात फैरे ले रहा था। 3 दिन से पति को खाना नहीं मिला। 6. पति शराब पिकर घर आया, पत्नी बोली आ गए मुत पिकर। तीन चार दिन ऐसे ही चलता रहा। पांचवे दिन जब जब पति शाम को थोड़ी सी शराब पिकर आय तो पत्नी फिर बोली आ गए मुत पिकर। पति:- ने पत्नी को पिट दिया और बोला सारा दिन काम करके दो घुंट ले लेता हूँ उसे ही मुत कहकर उतार देती हो।