Funny Jokes: जीवन में हर काम करना जरूरी है, इंसान जो बहुत सी जिम्मेदारीयों के बोझ तले दबा होता है। ऐसे में चिंता रहना स्वाभाविक है। किसी को किसी बात,की चिंता तो किसी को किसी।
Dainik Haryana News: Viral Funny JOkes(चंडीगढ़): हर इंसान आज चिंता में डूबा रहता है। लेकिन चिंता करने से कुछ मिलने वाला तो है नहीं, उलटा नुकसान ही होगा। चिंता दूर करनी है तो चुटकलों का आनंद लीजिए।
Tranding Funny JOkes
संता:- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है. बंता:- सिरदर्द होने पर कुछ देर पत्नी से जरूर बात करो। संता:- क्यों? बंता:- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।
Read Also: Asia’s Largest Park : जानें कहां है एशिया का सबसे बड़ा पार्क? रखरखाव में आती है इतने रूपये की लागत 2. पति घर में पुराने कागजात देख रहा था, तभी उसके हाथ में बीवी का नौवीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया। नम्बरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़कर पति अभी तक बेहोश है। लिखा था सीमा एकदम 'मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय, सुशील छात्रा' है। 3. TT ने कालू को रेलवे प्लेटफॉर्म पर पकड़ लिया, TT:- टिकट दिखा चल। कालू:- अरे मैं ट्रेन में आया ही नहीं। TT:- क्या सबूत है? कालू:- अबे सबूत यही है कि मेरे पास टिकट नहीं है।
Chutkule WIFE:- तुम मुझे सोते हुए गाली दे रहे थे HUSBAND:- नहीं तुम्हें कोई गलतफहमी हुई है WIFE:- कैसी गलतफलमी? HUSBAND:- यही, ''कि मैं सो रहा था''. तब से में पति की नींद गायब है और बेचारा भूखा भी है। 5. सोनू:- यार 12 की परीक्षा देते ही जिम जायन कर लूंगा। मोनू:- ऐसा क्यूं भाई। सोनू:- तु समझता नहीं है, रिजल्ट आने तक पापा की मार खाने लायक बाड़ी भी तो बनानी है।
Read Also: Haryana Rapid Rail : हरियाणा के इस जिले में दौड़ने जा रही रैपिड रेल, इस दिन से कर सकेंगे सफर 6- दो दोस्त आपस में बात करते हुए... शुभम- लड़की जब फ्रेंड बनती है तो भले ही शादी वाली फीलिंग न आती हो, पर जब लड़की ब्लॉक करती है तो तलाक वाली फीलिंग जरूर आती है. 7. गर्लस की एक स्माइल इतना कन्फ्यूज कर देती है कि समझ में ही नहीं आता कि वे हंस कर देख रही हैं या देखकर हंस रही हैं। सकल खराब है यां अच्छी समझ ही नहीं आता। 8. चिंटू: - रात को पढ़ते-पढ़ते एक ख्याल आया. पेन उठाया और पेपर उठाया, एक नई इक्वेशन बनाई. बेड + रजाई = भाड़ में जाए पढ़ाई, दूसरा दोस्त:- और फिर रिजल्ट आने पर घर वालों की पिटाई।