Dainik Haryana News

Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता

 
Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता
Hindi Funny Jokes: हर एक चीज को करने का एक समय होता । चाहे कोई भी काम हो उसके लिए कहा जाता है की समय आने पर बन जाएगा यां कर दिया जाएगा, लेकिन आपने एक बात कभी नोटिस की के हंसने का कोई समय नहीं होता। Dainik Haryana News: Viral Funny JOkes: बस हंसते रहना चाहिए।अगर दोनों में से एक भी नहीं है तो परिवार वाले तो खुश होंगें ही। अगर आपके हंसने से इतने लोगों को फायदा होने वाला है तो फिर उदास रहकर क्या फायदा।

Funny Jokes

मम्मी:- बेटा क्या कर रहे हो। लड़का:- पढ़ रहा हूं मां.. मम्मी: - शाबास! बेटा क्या पढ़ रहे हो। लड़का:- आपकी होने वाली बहु के SMS 2. Teacher बच्चों कोई ऐसा वाक्य सुनाओ जिसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू और अंग्रेजी का प्रयोग हो। लक्की:- मास्टर जी। ‘इश्क दी गली विच ल No entry’ Read Also: Delhi Today Weather : दिल्ली में इस दिन होगी झमाझम बारिश, उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत बीवी:- पूजा किया कीजिए, बड़ी बलांए टल जाती हैं, पति-: हां तुम्हारे पिताजी ने बहुत की होगी उनकी टल गई और मेरे पल्ले पड़ गई। 3. कालू अपनी बीवी से- अच्छा ये बताओ ‘बिदाई’ के समय तुम लड़कियां इतनी रोती क्यों हो? बीवी:- ‘पागल’ अगर तुझे पता चले, अपने घर से दूर ले जाकर कोई तुमसे ‘बर्तन मंजवाएगा’ कपड़े धुलवाएगा, तो तू क्या नाचेगा।

Haryanvi Jokes

4. Judge:- : घर में मालिक होते हुए तूने चोरी कैसे की? Chore : साहब, आपकी नौकरी अच्छी है, और सैलरी भी अच्छी है, फिर आप ये सब सीख कर क्या करोगे? 5. बस स्टैंड पब्लिक टॉयलेट में लिखा था ‘दुनिया चांद पर पहुंच गयी और तू यहीं पर बैठा है’ रामू ने अपना दिमाग लगाया और नीचे लिखा ‘चांद पर पानी नहीं था इसलिए वापस आ गया’ 6. हसबैंड: - प्यास लगी है पानी लेके आओ। बीवी:- क्यों ना आज तुम्हें मटर पनीर और शाही पुलाव बनाकर खिलाऊं। हसबैंड - वाह वाह। मुंह में पानी आ गया.. बीवी: - आ गया ना मुंह में पानी बस इसी से काम चला लो। Read Also: Breaking News: आज के समय में धरती से खत्म होने के कगार पर हैं ये 5 जीव मैडम:- चिंटू बताओ, अकबर ने कब तक शासन किया था ? चिंटू:- सर जी, पेज नंबर 15 से लेकर पेज नंबर 20 तक राज किया। 7. BF:- जानू, तुम दिन पर दिन खूबसूरत होती जा रही हो, GF (खुश होकर)- तुमने कैसे जाना ? BF- तुम्हें देखकर रोटियां भी जलने लगी हैं 8-पप्पू (चिंकी से)- मैं 19 साल का हूं और तुम ? चिंकी- मैं भी 19 साल की हूं… पप्पू:- तो फिर चलो ना, इसमें शरमाना क्या.. चिंकी- कहां ? पप्पू: - अरे पगली वोट देने और कहां।