Dainik Haryana News

Haryanvi Fuuny Jokes: हंसना भी बहुत जरूरी है

 
Haryanvi Fuuny Jokes: हंसना भी बहुत जरूरी है
Chutkule: वयक्ति सब कुछ भूल जाता है लेकिन वो पल उसे बार-बार याद आते हैं जो उसने हंसते खेलते बिताए हैं। जिस प्रकार खाना और पानी शरीर को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है, उसी प्रकार हंसना भी बहुत जरूरी है। दोस्तो जिंदगी में क्या साथ लेकर जाना है, बस हंसी के दो पल ही तो साथ जाएंगे। बड़े ही जबरदस्त फनी जोक्स आपके लिए लेकर आए हैं। जिनको पढ़ते ही आपकी सारी चींता पल भर में दूर हो जाते जाएगी। वैसे भी चींता करने से कुछ होने वाला तो है नहीं तो फिर चींता करके फजूल में सेहत को क्यों बिगाड़ना। सुबह हो यां शाम हो चेहरे पर मुस्कान होनी चाहिए। Dainik Haryana News: Jokes(चंडीगढ़): मुसकुराते हुए चहरे बड़े ही अच्छे लगते हैं। हमने आपके हंसने का इंतजाम भी कर दिया है। टेंशन को मारो गोली और हंसने के लिए तैयार ही जाओ। हर एक चीज की अपनी एक अहमियत होती है। खाने की अलग, पीने के अलग, इसी तरह हंसना भी बहुत जरूरी है। 1. पति और पत्नी शादी में गए। पत्नी:- आज तो स्टेज पर आग लगा देंगे। पति:- यार माचिस लाना तो भूल गया में। पत्नी:- अरे पागल में डांस करके आग लगाने की बात कह रही हूं। पति:- तुम्हारा डांस देख कहीं लोग स्टेज को ही आग ना लगा दें। Read Also: Honda Activa EV Launch: अगले महीने लांच होने जा रहा Honda की दमदार Active EV, 250 की रेंज के साथ 2. बीवी अपने पति से :- तुम मुझे प्यार करते हो। पति:- हां जानेमन शाहजहाँ की तरह। बीवी:- तो मेरे मरने के बाद तुम ताजमहल बनाने वाले हो। पति:- जानेमन तुम ही देर कर रही हो, मेने तो प्लाट खरीद के रखा है।

Haryanvi Comedy Jokes

3. बीवी:- सारा दिन इस क्रिकेट के पिछे पड़े रहते हो, कभी मेरी और ध्यान ही नहीं देते, में घर छोड़कर जा रही हूँ। पति:- इतना क्रिकेट प्रेमी निकला की कमेंटरी करते हुए पहली बार अच्छा डिसिजन लेते हुए और कदमों का शानदार इस्तेमाल। Read Also: Forbes List : फोर्ब्स की सूची में जोय आलुक्कास भारत के सबसे अमीर ज्वेलर 4. पत्नी को बुखार हुआ तो पति उसे डाक्टर के पास लेकर गया। डाक्टर ने महिला के मुंह में थर्मामीटर रखा और थोड़ी देर चुप रहने को कहा। पत्नी को इतनी देर चुप देख, पति से रहा नही गया डाक्टर से पूछ लिया ये चीज कितने की आती है। 5. आधे घंटे के लंबे लेक्चर के बाद, पत्नी ने बड़े ही आराम से कहती है, मेरी बातें तो इनके सर के उपर से जाती हैं, मैने तो इनको कहना ही छोड़ दिया।