Jokes In Hindi: फनी जोक्स का आनंद
Oct 17, 2023, 21:00 IST
Hindi Funny Jokes: जब भी आपको टेंशन घेर ले तो हमारे चैनल पर आइएगा और यहाँ आपको एक हे बढ़कर एक ताजा फनी जोक्स मिल जाएंगें। हंसना सेहत के लिए भी जरूरी है और दूसरों के लिए भी जरूरी है। फनी जोक्स का आनंद लेने के लिए जुड़ें हमारे चैनल के साथ, खुद भी हंसिए और अपने दोस्त रिशतेदारों को भी ये फनी जोक्स शेयर कर उनको भी हंसने का मौका दिजिए। फनी जोक्स को हर कोई पसंद करता है। अगर हंसते रहोगे दोस्तो तो चींता आपके पास भी नहीं भटकेगी। Dainik Haryana News: Funny Jokes in Hindi(नई दिल्ली): हंसने और हंसाने के लिए आपको पैसे देने यां लेने की जरूरत नहीं है।फनी जोक्स को पढ़ते ही चेहरे पर मुस्कान लौट आती है और सारी टेंशन भी दूर हो जाती है।Instagram के फैमस फनी जोक्स हम आपके लिए लेकर आए हैं। एक बार पढ़कर तो देखिए, सारी चींता झट से गायब ना हो जाए। 1. मोना दुकानदार से- आटा दे दीजिए अंकल। दुकानदार वाला:- हमारे पास पतंजलि का है बेटा। मोना:- मुझे तो आशीर्वाद चाहिए था। दुकानदार वाले चाचा- सदा सुखी रहो बेटा, सदा सुहागन रहो। Read Also: South Africa vs Netherlands Live:नीदरलैंड ने अफ्रीका को दिया अच्छा लक्ष्य 2. नारद मुनि ने महिलाओं से कहा-अगर आपके पति आपको बहुत प्यारा व रोमांटिक मैसेज भेजते हैं ,तो ये बहुत ही अच्छी बात है, मगर, ये बात भी सोचने वाली है कि आखिर उनको ये प्यारा रोमांटिक मैसेज किसने भेजा। अच्छा अब मेरा काम पूरा हुआ, में आग लगा चुका हूं और उसमें घी भी डाल चुका हूं,अब मैं चलता हूं, नारायण,नारायण।