Dainik Haryana News

Jokes in Hindi : संता बंता चाचा भतीजा पति-पत्नी की नोक झोक जबरदस्त फनी जोक्स

 
Jokes in Hindi : संता बंता चाचा भतीजा पति-पत्नी की नोक झोक जबरदस्त फनी जोक्स
Desi Funny Jokes: हंसने का कोई समय नहीं होता वरना ही इसके लिए तो पैसे लगते हैं। आपको दिन भर में जब भी मौका मिले खुलकर हंसना चाहिए। ऐसा करने से आप बहुत सी बीमारियों से बचे रह सकते हैं। आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने के लिए हम बड़े ही जबरदस्त फनी जोक्स लेकर आए हैं। Dainik Haryana News: New Funny Jokes: सबसे पहले तो आपका नए साल की मुबारक, आप हमेशा हंसते रहे मुस्कुराते रहें, आपका जीवन खुशियों से भरा रहे। आपके चेहरे पर मुस्कान बनाए रखने के लिए हम बड़े जबरदस्त फनी जोक्स हरयाणवी चुटकुले लेकर आए है। ऐसे फनी जोक्स लेकर लिए जिनको पढ़ने के बाद आप हंसी रोक नहीं पाएंगे, तो चलिए देरी किस बात की शुरू करते हैं हंसी के दो पल। READ ALSO :Chanakya Niti : किसी भी नए काम की शुरुआत करने से पहले जरूर जान ले आचार्य चाणक्य की कही ये बातें 1. बुढ़िया घर के दरवाजे पर बैठे रोन लग रही थी। एक लड़के ने पूछा था आई क्यों रो रही हो। अरे बेटा खाली बैठी थी सोचा थोड़ा रोये ल्यूं। 2. एक ताई बैठी बैठी रोटी खाने लग रही थी, इतना मैं एक लड़का आया और बोल्या री ताई मेरा तू गुजर गया और तू बैठी रोटी खान लग रही है। ताई: बेटा बस दो बुढकी की रह रही है, यह खा लेन दे फेर देखिये मेरी चिंगाड़। 3. चींटी बैठे-बैठे रो रही थी। मक्खी:- क्या हुआ बहन, मच्छर जीजा जी कहां है। चींटी:- क्या बताओ बहन कल रात सोते समय अलाउड लगा दी सुबह तेरे जीजा जी उठे ही नहीं। 4. एक बार बड़ी में अच्छा वाला तू साइकिल से जा रहा था तो उसने 1 ताई को टक्कर मार दी। ताई:- गुस्से से बूढा इतनी बड़ी मूछे हैं ब्रेक नहीं लग सकता था क्या। ताऊ:- तू मूंछों से कौन से ब्रेक लगाते हैं। 5. हैप्पी न्यू ईयर READ MORE :Govt. Scheme : सरकार इन छात्रों को हर महीने दे रही 10 हजार रूपये, जानें कैसे करें योजना में आवेदन