Dainik Haryana News

Jokes In Hindi: हंसते रहना चाहिए

 
Jokes In Hindi: हंसते रहना चाहिए
Hindi Jokes: हंसते रहना चाहिए इससे दो फायदे हैं एक तो चींता आपके आस-पास भी नहीं फटके। दुसरे को रहने दो भाई एक ही काफी है। अगर इंसान को चींता ही नहीं होगी तो फिर फायदे ही फायदे हैं। Dainik Haryana News: Funny Hindi Jokes(ब्यूरो): जिस प्रकार सेहत के लिए खाना पीना जरूरी होता है, वैसे ही जरूरी होता है आपकी सेहत के लिए हंसना। अगर हंसोगे नहीं तो आपसे कोई बात करना तक नहीं पसंद करेगा। हसते रहना मुसकुराते रहना चाहिए ताकि टेंशन आपको घेर ना पाए। 1. बीवी:- ये रैगिंग किसे कहते हैं? हसबैंड:- ये जो तुम हर मैरिज एनिवर्सरी, करवाचौथ और जन्मदिन पर जबरदस्ती गिफ्ट मांगती हो ना, उसे ही अंग्रेजी में रैगिंग कहते हैं। Read Also: Uttarkashi Tunnel: हम सभी मजदूरों को घर वापसी करवायेंगे, टनल एक्सपर्ट ने किया दावा 2. बबलू ने शादी के लिये अपने Boss की लड़की का हाथ मांग लिया। Boss ने गुस्सा करते हुये बोला- साले अपनी औकात देखी हैं, जितनी तुझे सैलेरी मिलती हैं, उतने पैसो में तो मेरी बेटी के लिये टॉयलेट पेपर भी नहीं आयेगा। बबलू बोला- अच्छा, अगर आपकी लड़की इतनी पॉटी करती हैं, तो फिर शादी की बात अब रहने ही दो।

Jokes, Chutkule

3. संता- मुझे अपनी गर्लफ्रेंड को कोई गिफ्ट देना है, क्या दूं बंता:- ऐसा कर गोल्ड रिंग दे दे। संता:- कोई बड़ी चीज बता... बंता:- MRF का टायर दे दे. Read Also: ये है Maruti Swift का सबसे सस्ता मॉडल, जानें कितने रूपये की मिलती है से जबरदस्ता कार 4. सोनू ने मोनू से पूछा- अगर एक तरफ पैसा हो और दूसरी तरह दिमाग हो, तो तुम इन दोनों में से क्या लेना पसंद करोगे ? मोनू बोला- मैं पैसा लेना पसंद करुंगा। सोनू बोला- मैं तो भाई दिमाग लेना पसंद करुंगा। मोनू की बात सुनकर सोनू बोला- जिसे जिस चीज की कमी होती हैं, वह वही लेना पसंद करता हैं। 5. आटो के इंतजार में पर खड़ी पड़ोस की लड़की से फिल्मी स्टाइल में राहुल बोला... पप्पू- प...प...प...प्रिया...तेरी आंखों में मुझे मेरी पत्नी नजर आ रही है... पिंकी:- थप्पड़ लगाकर बोली...सूरत देखी है? राहुल:- नहीं, बस एक बार अहमदाबाद तक गया हूं।