Jyoti Maurya : ज्योति मौर्य को लेकर बड़ा खुलासा, सामने आई ये बड़ा बात!
Aug 9, 2023, 08:27 IST
Jyoti Maurya Latest News: ज्योति मौर्य(Jyoti Maurya ) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। लगातार उनकी जांच चल रही थी और अब उनकी संपत्ति का भी पता लगाया जाना है। उन्हें लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं। बने रहें खबर के साथ। Dainik Haryana News,UP Latest News(नई दिल्ली): यूपी में एसडीएम(SDM) रही ज्योति मौर्य पूरी तरह से फंस गई है ।क्योंकि अब उसका यह पता लगाया जाना है की कितनी संपत्ति है कितने उसके बैंक खाते हैं? बकायदा जांच कमेटी ने ज्योति मौर्या से सारी जानकारी मांगी है।आने वाले समय में जांच कमेटी ज्योति मौर्य से सारी जानकारी इकट्ठा करेगी और उसकी रिकॉर्डिंग भी बनाई जाएगी। READ ALSO :India’s First Place On The Globe : गन्ना उत्पादन में भारत का विश्वपटल पर पहला स्थान ज्योति के पास एक डायरी मिली है उसमें ज्योति ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का आरोप भी लगाया है। इसके पश्चात ज्योति मौर्य और आलोक के बीच तलाक का केस भी चल रहा है। वही आलोक ने ज्योति पर अफेयर का भी लगाया हुआ है और यह भी कहा गया कि वह अपनी पद का गलत उपयोग कर रही है। ज्योति के पति आलोक ने यह भी कहा है कि ज्योति अवैध तरीके से लेन-देन करती है।आलोक ने प्रशासन को एक डायरी भी सौंपी है जिसमें 33 करोड़ रुपए का हिसाब किताब दर्ज है। READ MORE :हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यायल में PHD में इस तरीख तक कर सकते हैं आवेदन ज्योति मौर्य( Jyoti Maurya ) जिला कौशांबी में 2019 से 2021 तक तैनात थी यह गड़बड़ियां तभी की गई है। ज्योति मौर्या वाराणसी की रहने वाली है उनकी शादी 2010 में आलोक मौर्य से हुई थी जो बछवल के रहने वाले हैं। 2015 में उनको जुड़वा बेटी पैदा हुई और 2016 में ज्योति मौर्य ने पीसीएस(PCS) की परीक्षा पास की। इस वक्त ज्योति मौर्य शुगर मिल में जीएम है।