Jyoti maurya case:ज्योति मौर्य केस में मनीष दुबे नें तोड़ी चुप्पी
Jul 9, 2023, 12:26 IST
Manish Dubey broke the silence: ज्योति मौर्य और पति आलोक मौर्य का मामला अब सार्वजानिक होता जा रहा है। ये मामला घर घर तक पहुंचा गया है। जिसके बाद तैयारी कर रही बहुत सी बहु बेटियों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। बहुत से पतियों ने अपनी पत्नियों को घर वापस बुला लिया है। Dainik Haryana News: #Jyoti Maurya and Alok Maurya Case(ब्यूरो): दोनों पति-पत्नी का मामला इतना जोर पकड़ चुका है कि खान सर भी इस पर अपना बयान देते नजर आए हैं। पति आलोक मौर्य ने पत्नी ज्योति मौर्य पर धोखा देने का आरोप लगाया तो वहीं ज्योति मौर्य नें भी इन सब को झूठ बताया। शादी के कार्ड का मामला सामने आया था जिस पर ज्योति मौर्य और उसके परिवार ने कहा था कि शादी के कार्ड पर आलोक मौर्य के नाम के पिछे पंचायत विभाग कर्मचारी लिखा दिखा था। तो आलोक मौर्य के पिता ने इस पर जवाब देते हुए कहा था की हमने तो अपनी और से कार्ड में कुछ भी ऐसा नहीं लिखा था। Read Also: Urfi Javed: उर्फी जावेद के बालों वाली ड्रेस देख तापमान हाई वधु पक्ष ने अपने कार्ड में ये सब लिखा होगा। साथ में आलोक मौर्य के पिता ने कहा की हमारे यहां शादी इतनी आसानी से नहीं होती, हर एक तरह से पूछताछ के बाद ही बात शादी तक पहुचती है। मामले में एक और नाम साथ जुड़ा है, मनीष दुबे।