Dainik Haryana News

K L Rahul : भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के बाद के एल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, अंपायर ने भी कही ये बात

 
K L Rahul : भारत और बांग्लादेश के बीच मैच के बाद के एल राहुल ने किया बड़ा खुलासा, अंपायर ने भी कही ये बात
Ind vs Ban Match: भारत और बांग्लादेश के बीच जब भारत रनों का पिछा कर रहा था तो अंत में आकर जो रोमांच देखने को मिला, शायद ही ऐसा कभी कभार ही देखने को मिलता है। पहले तो देखने वालों ने विराट कोहली की गेंदबाजी का माजा लिया और इसके बाद उनके शतक का। Dainik Haryana News: Cricket Viral News(नई दिल्ली): विराट कोहली के शतक के लिए 20 रन की जरूरत थी तो जीत के लिए भी 20 ही रन की जरूरत थी। इसके बाद शुरू हुआ मैच का रोमांच। कोहली और के एल राहुल(K L Rahul )ने बातें की और कोहली ने शतक बनाने के और रूख कर लिया इसके बाद विराट कोहली ने अगले 3 से 4 ओवर तक के एल राहुल को रटराइक ही नहीं दी, इसमें के एल राहुल ने कोहली का

खुब साथ दिया, विराट कोहली के शतक के लिए खुब दौड़ लगाई के एल राहुल ने।

मैच का मजा दर्शकों के लिए तब डबल हो गया जब किंग कोहली ने एक और शतक जड़ दिया। रोमांच बाकी थी। विराट के शतक में अहम योगदान है के एल राहुल और अंपायर का। विराट कोहली के सिंगल ना लेने पर कुछ लोगों ने उनको रिकार्ड का दिवाना भी कहा, लेकिन इसपर के एल राहुल ने दिया लोगों को करारा जवाब। Read Also: Haryana News : हरियाणा को मिल सकते हैं 5 नए जिले, जानें क्या होंगे नाम

सिंगल ना लेने पर क्या कहा के एल राहुल ने

के एल राहुल ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा की कोहली सिंगल लेना चाहते थे, लेकिन मैने मना कर दिया। कोहली ने कहा कि अगर सिंगल नहीं लेंगे तो बुरा लगेगा। मैने ही कहा की हम आराम से जीत रहे हैं तो तुम आराम से अपना शतक पुरा करो। Read Also: Pak vs Aus Live: पाकिस्तान और आस्ट्रेलिया के बीच महा मुकाबला आज, दोनों ही टीमों में दिग्गजों की वापसी जीत के लिए 28 रन चाहिए थे, इसके बाद के एल राहुल बस 1 ही रन बनाया। रोमांच तो अभी और भी बाकी था।

अंपायर ने दिया कोहली का साथ

विराट कोहली को शतक बनाने के लिए 3 रन चाहिए थे, ऐसे में बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाज ने एक वाइड फैंक दी। अंपायर ने इस बाल को वाइड दिया ही नहीं। इससे अगली ही गेंद पर विराट कोहली ने 6 रन लगाकर 103 रन नाबाद बनाए और अपना 48 वां वन-डे इंटरनेशनल शतक लगाया। विराट कोहली के 78 शतक हो चुके हैं।