Haryana : कैथल जिले के बीचों बीच बनने जा मॉडर्न बस स्टैंड, इन सुविधाओं से होगा लेस
Aug 13, 2023, 09:55 IST
Haryana News In Hindi : अगर आप भी कैथल के वासी हैं तो ये खबर आपको खुश कर देने वाली है। कैथल में मॉडर्न बस स्टैंड बनने जा रहा है जिसमें अनेक प्रकार की लग्जरी सविधांए मिलेंगी। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में डिटेल से। Dainik Haryana News, Modern Bus Stand In Kaithal(नई दिल्ली): हरियाणा के कैथल जिले के चीका शहर के बीच में पटियाला राज्यमार्ग के पास नया बस स्टैंड बनाने के लिए सरकार अब तैयारी में जुट गई है। हरियाणा सरकार ने पटियाला रोड पर 49 कनाल 3 मरले जमीन पर आधुनिक बस स्टैंड के निर्माण के लिए 9 करोड़ 72 लाख रुपये पीडब्ल्यूडी विभाग के खाते में जमा करा दिए हैं। बस स्टैंड के निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को सौंपी गई है। नतीजतन, बस स्टैंड की जमीन पहले ही परिवहन विभाग को हस्तांतरित हो चुकी है. वहीं, मौजूदा स्थान चिह्नों को ले लिया गया है। READ ALSO Gadar 2 First Day Box Office Collection: गदर 2 ने पहले दिन ही गदर मचाया, बाक्स आफिस पर पहले दिन ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़े: नया बस स्टैंड चीका कस्बे को उत्तर भारत के सभी शहरों से जोड़ेगा। नए बस स्टैंड से स्थानीय व्यापारियों के व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा क्योंकि वे सुबह उठते ही दिल्ली के लिए बस पकड़ सकते हैं और दिन भर खरीदारी करने के बाद दिल्ली से आखिरी बस से चीका शहर लौट सकते हैं। वहीं, हरिद्वार जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले बुजुर्ग और आम लोग भी वहां यात्रा कर सकेंगे। यह किफायती भी होगा बस स्टैंड को ट्रक यूनियन से ले लिया गया है। विधायक ईश्वर सिंह का कहना है कि ट्रक यूनियन के सदस्यों से बात करें और उन्हें उनकी सहमति से दूसरी जगह दी जाए। ताकि उनको भी किसी तरह की परेशानी ना हो और वो अपने काम को पहले की तरह जारी रख सकें। बस स्टैंड वर्षों से चल रहा है लेकिन अब प्रशासन के नियंत्रण लेने के बाद सैकड़ों ट्रक चालक सड़कों पर उतर आए हैं। ट्रक ड्राइवरों ने यह भी मांग की कि उनकी आजीविका को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने बच्चों को खिलाने के लिए सहमत स्थान उपलब्ध कराया जाए।एक और नया मामला निकल कर सामने आ रहा है कि जिस जमीन पर सरकार ने बस स्टैंड बनाया है दरअसल, वो जमीन पीडब्ल्यूडी की नहीं बल्कि नगर पालिका की है। सरकार ने वहां पर बस स्टैंड तो बना दिया है लेकिन उस जमीन की रजिस्ट्री परिवहन विभाग के पास नहीं है। इस बात को लेकर विभाग को अब परेशानी हो रही है।बस स्टैंड पर बसें खड़ी करने के लिए छह अड्डे बनाए जाएंगे, जिनका बाद में विस्तार किया जाएगा। यह बस स्टैंड अन्य बड़े शहरों के बस स्टैंड की तरह हर सुविधा से लैस होगा और यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। बस स्टैंड से लंबी रूट की बसें चलेंगी। इनमें चीका से दिल्ली, अमृतसर, हरिद्वार, ऋषिकेश और भी कई रूटों को शामिल किया जाएगा। READ MORE :Canada News : कनाडा के हिंदू मंदिर में खालिस्तानी समर्थकों ने की तोड़फोड़! पुराना बस स्टैंड ठीक से स्थित नहीं है और न ही यात्री और न ही बसें बस स्टैंड तक पहुंच पाती हैं, इसलिए वर्षों पहले बना पुराना बस स्टैंड लोगों के लिए सफेद हाथी साबित हो रहा है। जल्द ही बाइपास का काम चालू कर दिया जाएगा। गांव पीडल से गांव टटियाना तक आधुनिक बाईपास स्वीकृत हो चुका है बस स्टैंड के निर्माण के साथ ही बाईपास के काम को भी शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल पुराने बस अड्डे पर न तो बसें आती हैं और न ही यात्री। नतीजा यह है कि बस स्टैंडों पर दिन भर कौवे बोलते देखे जा सकते हैं। इसके अलावा, बस चालकों ने शहर के सभी मुख्य मार्गों को अस्थायी रूप से अपना बस स्टॉप बना लिया है। हालाँकि, प्रशासन ने पुराने बस स्टैंड को पुनर्जीवित करने के लिए बहुत बार प्रयास किए गए हैं लेकिन काम पूरा ना हो सका और बस स्टैंड पूरी तरह से अब खराब हालत में है।