Dainik Haryana News

Kane Williamson : सेमीफाइनल में हार के बाद कोहली के शतक पर क्या बोले कैन विलियमसन

 
Kane Williamson : सेमीफाइनल में हार के बाद कोहली के शतक पर क्या बोले कैन विलियमसन
Kane Williamson Reaction: विराट कोहली क्रिकेट का किंग। कोहली को किंग कोहली ऐसे ही नहीं कहा जाता। 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में अपना 50 वां वन-डे इंटरनेशनल शतक लगाकर महान सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ दिया। इस पर कैन विलियमसन (Kane Williamson)ने भी जबरदस्त प्रतिकिर्या देते हुए जो कहा उसने सभी का दिल जीत लिया। Dainik Haryana News: New Zealand Wolrd Cup 2023 Fess(नई दिल्ली): कैन विलियमसन कप्तान हैं न्यूजीलैंड के जो इस बार के विश्व कप में न्यूजीलैंड की मेजबानी कर रहे थे। भारत से सेमीफाइनल में मिली हार के बाद विलियमसन से विराट कोहली के 50 वें शतक के बारे में पुछा गया तो उनहोंने बड़ा ही प्यारा जवाब दिया जो आपको सुनना चाहिए। विलियमसन ने काह है कि लोग तो 50 वनडे मैच खेल लेते हैं तो महान बन जाते हैं, लेकिन उन्होंने तो 50 शतक लगाए हैं ये अद्भुत है। Read Also: Nuh Violence: नूंह में कुआ पूजन के लिए जा रही महिलाओं पर इंट पत्थर से हमला, एक बार फिर से हिंसा के आसार जब सेमीफाइनल में मिली हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान कैन विलियमसन से सवाल जवाज पुछे जा रहे थे तो एक सवाल यह भी पुछा गया की आपका विराट कोहली के 50 वें शतक के बारे में क्या कहना है। इस पर विलियमसन ने कहा कि में इसके लिए शब्द ढूंढ़ रहा हूँ। अगर आप 50 वन-डे मैच खेल जाते हैं तो आपके क्रिकेट के करियर को शानदार माना जाता है, लेकिन विराट कोहली ने तो 50 शतक लगाए हैं ये अद्भुत अविश्वसनीय है। कीवी खिलाड़ियों के शांत स्वभाव के कारण भारत में उनको काफी प्यार मिलता है। कैन विलियमसन और विराट कोहली काफी अच्छे दोस्त हैं। Read Also; Petrol Pump : पेट्रोल पंप पर 100, 200 और 500 रूपये का तेल डलवाने वालों के साथ पंप वाले ऐसे करते हैं धोखा न्यूजीलैंड टीम के बहुत से खिलाड़ी IPL खेलने के लिए भारत आते हैं। कप्तान कैन विलियमसन भी उनमें से एक हैं। विलियमसन बड़े ही शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं। विराट कोहली के 50 वें शतक पर कैन विलियमसन ने जवाब ने सभी का दिल जीत लिया।