Dainik Haryana News

Karnal News : करनाल के कॉलेज में हथियार लेकर घुसे 100 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस

 
Karnal News : करनाल के कॉलेज में हथियार लेकर घुसे 100 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस
Haryana (Karnal) :  बुधवार को सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजी लाल पीजी कॉलेज चुनाव होने की अफवाह के कारण वो लोग अपने हथियारों के साथ वहां पर आए थे। बताया जा रहा है कि कॉलेज के गेट पर गोली थी चलाई गई लेकिन किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस मौके पर ही पहुंच गई थी।   Dainik Haryana News : Karnal News : जैसा की आप जानते हैं सीएम सीटी करनाल को कहा जाता है। वहां पर पंडित चिरंजी लाल शर्मा कॉलेज में 100 युवक एक साथ घुसे और उनको देखकर सभी बच्चे और टीचर भी घर गए थे। आइए मामले की पूरी जानकरी आपको देते हैं। सीएम सिटी(CM City) में भारी संख्या में बदमाश युवकों से हथियार हुए बरामद , शिक्षा के मंदिर में हथियार लेकर घुसे करीब 100 युवक, वहीं, मौके पर पुलिस पहुंची और 14 व्यक्ति को अपने कब्जे में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। करनाल के सेक्टर 14 स्थित पंडित चिरंजी लाल शर्मा राजकीय कॉलेज( Pandit Chiranji Lal Sharma Government College) जिसमें दूरदराज तथा करनाल के छात्र  शिक्षा प्राप्त करने के लिए पहुंचते हैं। आज इस शिक्षा के मंदिर में भारी मात्रा में लाठी डंडे, तलवारें , गंडासी बरामद हुई। READ ALSO : Haryana News: कल 10 हजार से अधिक घरों पर लहराया जाऐगा भारतीय जंता पार्टी का झंड़ा बुधवार को सेक्टर-14 स्थित पंडित चिरंजी लाल पीजी कॉलेज( Pandit Chiranji Lal Sharma Government College) चुनाव होने की अफवाह के कारण वो लोग अपने हथियारों के साथ वहां पर आए थे। बताया जा रहा है कि कॉलेज के गेट पर गोली थी चलाई गई लेकिन किसी को भी कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में पुलिस मौके पर ही पहुंच गई थी। पुलिस ने कॉलेज से गंडासी, तलवारें डड़ें बरामद किए है। वहीं पुलिस ने उत्पात मचाने वाले करीब 14 युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। READ ALSO :IAS शशांक कुमार सावन ने संभाला करनाल पुलिस अधीक्षक का पद नकाबपोश युवकों ने कॉलेज में घुसने की सूचना जैसे ही पुलिस को दी गई तो तुरंत डायल 112 की टीम व थाना प्रभारी ललित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने कॉलेज युवकों को तितर-बितर किया। जब कॉलेज प्रबंधन से चुनाव होने के बारे में कॉलेज प्रिंसिपल सरिता कुमार से बात करके पूरी जानकारी मिली के कॉलेज में चुनाव को लेकर अभी किसी भी प्रकार की कोई बात नहीं चल रही है और ना ही कोई आयोजना किया गया है।   पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच रही और पाया के वहां पर दो गुट आपस में लड़ाई करने के लिए आए थे और उनसे काफी सारे हथियार भी बरामद हुए। कई बाइक भी पुलिस ने ले ली हैं और कई लड़कों को भी हिरासत में लिया है। माहोल और ना बिगड़े इसलिए पुलिस भारी संख्या में कॉलेज के गेट पर पुलिस पहरा दे रही है ताकि किसी भी प्रकार का कोई और हंगामा ना हो और किसी भी बच्चे को कोई नुकसान ना हो और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा ना आए।