Dainik Haryana News

Karnal News: टैक्स देने के बाद भी सड़क से ठीक नहीं हो रहे गड्डे, बारिश को दोष दे रहा अफसर

 
Karnal News: टैक्स देने के बाद भी सड़क से ठीक नहीं हो रहे गड्डे, बारिश को दोष दे रहा अफसर
Haryana : एक तरफ सरकार देश में सड़कों का जाल बिछाने में लगी है। लेकिन पुरानी सड़कों पर जानलेवा गड्डे बने हुए हैं। टैक्स जारी होने के बाद भी सरकार उनको ठीक कराने का नाम नहीं ले रही है और अफसर बारिश का बहाना बना रहे हैं। आइए खबर में देखते हैं टूटी सड़कों की तस्वीर। Dainik Haryana News,Smart Citi (ब्यूरो): टैक्स भरने के बाद भी आमजन को सड़कों के गड्डों से राहत नहीं मिल रही है। जब ये सड़क के गड्डे देखते हैं तो भयानक दृष्य नजर आता है। तेज बारिश ने अफसरों की पोल खोलकर रख दी है। श्हारों को आपस में जोड़ने वाली और शहरों के अंदर की सड़कों पर हर रोज लाखों करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। READ ALSO :Rapid Rail In Haryana : हरियाणा में इस जगह पर दौड़ेगी देश की दूसरी रैपिड ट्रेन, यहां पर बनने जा रहे नए स्टेशन लेकिन ये सड़कें इतनी खराब हो चुकी हैं कि अगर थोड़ी सी भी चूक हुई तो किसी की मौत भी हो सकती है। हम बात कर रहे हैं करनाल की जहां पर सड़कों की हालत काफी खराब है। यहां से अगर कोई गुजरता है तो कोई कहता ही नहीं है कि ये स्मार्ट सिटी है। वाहन चालकों को यहां से निकलना मुश्किल हो रहा है। इसमें कहीं ना कहीं सिस्टम में गड़बड़ी दिखाई दे रही है लेकिन अफसर हर बार की तरह बारिश की आड़ लेकर अपने आप को बचा लेते हैं। READ MORE :Modi Government : मोदी सरकार का बड़ा फैसला, दीपावली से पहले किसानों को मिलेगा इस चीज का फायदा

करनाल सड़क हादसे में इतने लोगों की हुई मौत :

इस साल 6 महीने के अंदर ही 1167 सड़क हादसे हो चुके हैं जो करनाल में हुए हैं। रिपोर्ट का कहना है कि बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, सेक्टर 14, मोडल टाउन, मुगल कनाल आदि तक जाने वाली सड़कों की हालत काफी बुरी है।