Karnataka High Court: कर्नाटक हाई कोटे मे हुई एक बड़ी ही शर्मनाक घटना के बदा से हडकंप मच गया। सुनवाई के बीच में ही पोर्न वीडियो चलने लगा(Porn video played in Karnataka High Court)। इसके बाद तुरंत लाइव सुनवाई को रोकना पड़ा।
Dainik Haryana News: Porn video Played in Court Room(ब्यूरो): कर्नाटक के हाई कोर्ट में उस समय बवाल मच गया जब सुनवाई के बीच में ही कई चैंबर्स में गंदा वीडियो चलने लगा। इससे देख सभी हैरान रह गए। तुरंत सुनवाई को बीच में ही रोकना पड़ा। हैर्क्स की हिम्मत इतनी बढ़ चूकी है कि हाईकोर्ट तक पहुंच चुके हैं।
हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश
सुनवाई के बीच में ही पोर्न वीडियो चलने लगा ऐया अगले दिन भी करने की क८ौशिश करी गई। जिसके बाद से हाईकोर्ट ने अगले कुद दिनों के लिए अपनी सारी आनलाइन मीटिंग को रोक दिया और सभी को कोर्ट में हाजीर होने की अपील की है।
Read Also:Haryana News : हरियाणा के इस शहर को मिली एक और हाईवे की सौगात, इन गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण जूम मीटिंग को बनाया गया निशाना
हैकर्स ने हाईकोर्ट में चलने वाली जूम मीटिंग को निशाना बनाया और सुनवाई के बीच में ही पोर्न वीडियो चला दिया। इसे देख सभी के हौंस उड़ गए।
साइबर टीम कर रही इसकी जांच
कोर्ट ने तुरंत इस मामले की जांच साइबर सेल को करने को कही है और जिन भी सरार्ती त्तवों नें इस घटना को अंजाम दिया है, साइबर सेल उनकी तलाश में है। ये एक गंभीर समस्या है। इस समय साइबर सेल तेजी इसकी जांच करने में लगा है। कोर्ट ने तब तक अपनी लाईव आनलाइन कार्यवाही की रोकने को फैसला लिया है जब तक इस समस्या से निपटा ना जा सके।
Read Also:Michaung Cyclone: 9 लोगों की जान ले चुका है मिचौंग और कहर अभी भी जारी, कई राज्यों में हाई अलर्ट ऐसा एक बार नही बल्कि दुसरी बार मंगलवार को भी करने की कोशिश करी गई जब कई चैंबर्स में दुसरी बार फिर से पोर्न वीडियो अपने आप चलने लगी। हाईकोर्ट ने इसपर सख्त आदेश देते हुए इस तकनीकरी खराबी से सुलझने के लिए कहा है। किसी ने हाईकोर्ट के सिस्टम में घुसकर लाइव वूमिंग मीटिंग को निशाना बना लिया। बीच हाई कोर्ट की सुनवाई के पोर्न वीडियो का चलना कोई छोटी मोटी बात नहीं है।