Dainik Haryana News

Kashmir News: घाटी को तबाह करने की एक और साजिश नकाम, जवनों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी

 
Kashmir News: घाटी को तबाह करने की एक और साजिश नकाम, जवनों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
Jammu Kashmir: भारत के लिए घाटी का मसला शुरू से ही रहा है। लगातार सेना और आतंकवाद के बीच घाटी में संर्घस जारी रहता है। जम्मू कश्मीर में सेना के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है। सेना के जवानों के हाथ बड़ी मात्रा में गोला बारूद लगा है। हथियारों को देख ऐया लग रहा था मानो पुरी घाटी को ही तबाह करने क साजिश रची जा रही हो, लेकिन सेना ने इसे विफल कर दिया। Dainik Haryana News: Jammu Kashmir News(नई दिल्ली): जम्मू  कश्मीर में सेना के हाथ बड़ी कामयबी लगी उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर से बड़ी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद किए गए। भारतीय सेना ने इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा है कि घाटी पुलिस और बीएसअफ के जवानों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है, एक जवाइंट सर्च आपरेशन में टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी, भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुए हैं। बीएसअफ के एक अधिकारी ने इस बारे मे जानकारी देते हुए बताया की आज 18 अगस्त को जम्मी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के मछिला सेक्टर में सेना के जनान और जम्मू पुलिस ने एक सर्च आपरेशन किया जिसमें टीम के हाथ जंग में इस्तेमाल होने वाले हथियार बरामद किए गए। Read Also: Chandrayaan-3 : चांद पर पहुंचते ही अचानक ब्रेक क्यों लगा रहा विक्रम राज ये हथियार हुए बरामद AK सीरीज राइफल्स-5 AKमैग- 8 9MM पिस्टल -07 9MMपिस्टल मैगजीन 15 7.62MM राउंड- 415
7.62AP राउंड -115
9MMराउंड -244 हथगोले- 04 सुरक्षा टीम ने एक सुचना के आधार पर सर्च आपरेशन किया जिसमें ये सब बरामद किया गया। घाटी से हो रहा आतंक का सफाया जम्मी कश्मीर से धारा 370 और 35 ए के हटाने के बाद से सेना लगातार एक्शन में दिखी है। लगातर घाटी में शांति बनाए रखने के लिए आतंकियों की हर एक कोशिश को नाकाम किया जा रहा है। Read Also:Indian Railway: 6 रूपये के चक्कर में चली गई सरकारी नौकरी, कोर्ट ने भी किया दरवाज़ा बंद एक के बाद एक सफल आपरेशन कर लगातार घाटी से आतंक का सफाया किया जा रहा है। लगातार सेना के प्रयासों से कश्मीर से आतंकवाद को कम करने की मुहिम चली हुई है। धारा 370 हटाने के बाद से ही घाटी में लगातर से शांति काय्म हो रही है। सेना और सरकार के प्रयासों से अमन और शांति कायम की जा रही है। लगातार सेना आतंकियों के हर एक मनसुबे को विफल करती नजर आई है। घाटी में आतंकवाद का सफाया कर शांति बनाए रखने की लगातार कोशिश जारी है और इसमें सफलता भी हाथ लगी है। घाटी में आतंक फैलाने की बहुत सी कोशिशों को सेना नाकाम कर चुकी है। .