Dainik Haryana News

King Cobra : बाप रे! इंसान का पीछा इतनी स्पीड से कर सकता है किंग कोबरा

 
King Cobra : बाप रे! इंसान का पीछा इतनी स्पीड से कर सकता है किंग कोबरा
King Cobra Attack : किंग कोबरा एक ऐसा सांप है जो काफी खतरनाक बताया जाता है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इंसान के पीछे किंग कोबरा कितनी तेजी से भाग सकता है और क्या पकड़ सकता है या नहीं। आइए खबर में जानते हैं इसके बारे में। Dainik Haryana News,KNOW HOW FAST KING COBRA (नई दिल्ली): किंग कोबरा का नाम लेते ही लोग डर से ही मर जाते हैं। अगर किसी को ये पता लग जाता है कि किंग कोबरा ने काटा है तो वो डरकर ही मर जाता है। किंग कोबरा का जहर सीधे ही तंत्रिकाओं को प्रभावित करता है। किंग कोबरा का काटने से महज 30 मिनट में ही व्यक्ति की मौत हो जाती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, किंग कोबरा के काटने से उसी के जहर से दवाई बनाई जाती है। इतना ही नहीं कार्बॉक्सिन जैसे पेन किलर्स भी सांपों के जहर से बनते हैं जो नर्व ट्रांसमिशन को रोक सकते हैं. वहीं नायलॉक्सिन जैसे दवा गठिया के रोग के दर्द को कम करती है. किंग कोबरा के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है कि वे दूसरे जानवरों को खाते हैं बल्कि दूसरे सांपों को भी खाते हैं। सांप उनका पसंदीदा भोजन होता है। सबसे पहले वो सांपों को खाने के लिए खोजते हैं उसके बाद अगर सांप नहीं मिलते हैं तो छिपकली या दूसरे छोटे जीवों को खोजते हैं और ना मिले तो छोटे स्तनपायी जानवरों को भी खा जाते हैं।मादा किंग कोबरा सांप अंडे देती है और अपने अंडों के लिए बाकायदा घोंसला तक बनाती है और उसकी रक्षा करती है. घोंसला बनाने का मकसद उसमें रहना नहीं बल्कि अंडों की रक्षा करना होता है. ये कई तरह की टहनियों और पत्तियों का इस्तेमाल करती है. देखने में आता है कि जब मादा कोबरा भोजन के लिए बाहर निकलती है तो नर कोबरा घोंसले की रक्षा करता है. READ ALSO :Viral News : 300 साल पहले डूबे जहाज में अरबों का खजाना खोजने निकला देश, क्या वहीं पर है खजाना

किंग कोबरा सबसे ज्यादा जीते हैं :

बता दें, किंग कोबरा दूसरे सांपों के मुकाबले में ज्यादा जीते हैं और उनकी आयु 20 साल तक होती है। उन्हें सूखे भोजन व प्राकृतिक आपदाओं में कम नुकसान होता है और वो काफी लंबे समय तक भी भूखे रह जाते हैं। किंग कोबरा को दुनिया का सबसे तेज भागने वाले सांपों में से एक माना जाता है. इसकी भागने की रफ्तार 3.33 मीटर प्रति सेंकेड की रफ्तार से भागता है. रोचक बात यह है कि ये कभी इंसान का पीछा नहीं करते हैं. यहां वे ऐसा कर रहे हैं ऐसा जरूर लग सकता है. जबकि उस समय भी वे खतरा महसूस कर रहे होते हैं. किंग कोबरा की खास बात उसकी फुर्ती में है तो उसे आकर्षक होने के साथ ही खतरनाक भी बनाती है. वे ऊंचे नीचे फुर्तीले और तेज भागने के बावजूद किंग कोबरा दुनिया के सबसे तेज दौड़ने वाले सांप नहीं होते हैं. बल्कि दुनिया में सांप की कुछ प्रजातियां उससे भी तेज दौड़ती हैं. इनमें सबसे तेज साइंडवाइंडर 18 मीटर प्रति सेंकेड, ब्लैक माम्बा 8 मीटर प्रति सेकेंड और सदर्न ब्लैक रेसर 7 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से भागते हैं और ये सब कोबरा से काफी तेज हैं. READ MORE :Viral News : 300 साल पहले डूबे जहाज में अरबों का खजाना खोजने निकला देश, क्या वहीं पर है खजाना

सबसे ज्यादा करते हैं नेवले का श्किार :

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि किंग कोबरा सबसे ज्यादा नेवलों का शिकार करते हैं। नेवले की त्वचा पर सांप काटने का असर नहीं होता है और वो सांपों से भी कई बार भीड़ते देखे गए हैं। ऐसे में हम अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि दोनों में सबसे ज्यादा तेज कौन दौड़ता है। किंग कोबरा पड़ों पर चढ़ जाते हैं, पानी में गोता लगा लेते हैं और काफी ज्यादा तेज दौड़ सकते हैं।