Dainik Haryana News

King Cobra VIP Treatment: सांप को दिया जाएगा VIP ट्रीटमेंट 250 किलोमीटर लाया गया दिल्ली, क्या है इसकी वजह

 
King Cobra VIP Treatment: सांप को दिया जाएगा VIP ट्रीटमेंट 250 किलोमीटर लाया गया दिल्ली, क्या है इसकी वजह
UP King Cobra Treatment: सांप को दिया जाएगा VIP ट्रीटमेंट 250 किलोमीटर लाया गय दिल्ली(King Cobra VIP Treatment), क्या है इसकी वजह ने पहले कभी ऐया सुना है कि किसी सांप को इजाज के लिए 25 किलोमीटर लाया गया हो। Dainik Haryana News: King Cobra Refer UP To Delhi(चंडीगढ़): सांप किसान के मित्र होते हैं, लेकिन इनको बचाने की बहुत कम कोशिश की जाती है। अक्सर इनको देखते ही मार दिया जाता है। ऐसा नहीं करना चाहिए। लेकिन एक ऐसी घटना देखने को मिली है जिसे देखने के बाद आप सांपों को मारने का खयाल दिल से निकाल दें गें। यूपी में एक ऐसी घटना देखने को मिली है जहां एक सांप की जान बचाने के लिए उसे इजाल के लिए यूनी से दिल्ली लाया गया। Read Also: Weather News : इन जिलों में तेज बारिश के साथ होगी सर्दी की शुरुआत उतर प्रदेश के बदांयू में एक घटना देखने को मिली जहां एक मजदूर एक दुकान में शाम को गाटर उठाने के लिए गया और वहां एक कोबरा सांप देखकर डर गया। डर के मारे उसके हाथ से गाअर गिर गया और उससे कोबरा घायल हो गया। इसके बाद पशु चिकित्सालय फोन किया गया तो टीम तुरंत पहुंची। कोबरा की हालत को देखते हुए, पशु चिकित्सा विभाग ने सांप के इलाज के लिए आस पास कोई अच्छी वयचस्था ना होने की वजह से उसे इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया। पशु प्रेमी जाने ले की ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी सांप को इजाल के लिए 250 किलोमीटर दुर दिल्ली भेजा गया। Read Also: Comedy Jokes: फनी जोक्स आस पास सांप के इजाल की अच्छे से वयवस्था ना होने की वजह से एंबूलैंस से सांप को इलाज के लिए दिल्ली भेज दिया गया। शायद ही आपने पहले कभी इस प्रकार की घटना सुनी हो यां देखी हो जहां सांप को इलाज के भेजाभे हो।