Kisan News : गेहूं पर 500 रूपये प्रति क्विेंटल बानस मांग रहे किसान
Apr 4, 2023, 21:16 IST
Haryana News : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान सरकार से मांग कर रही है कि इस साल किसानों को 500 रूपये प्रति क्विेंटल बोनस दिया जाए हालांकि, सरकार की और से 100 रूपये दिए जा चुके हैं। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। Dainik Haryana News : Kisan News : जैसा की आप जानते हैं हाल ही के दिनों में बेमौसम बारिश ने किसानों की सारी फसलों को खराब कर दिया है गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है और बारिश अब भी हर रोज हो जाती है। ऐसे में किसानों को बड़ी परेशानी हो रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसान सरकार से मांग कर रही है कि इस साल किसानों को 500 रूपये प्रति क्विेंटल बोनस दिया जाए हालांकि, सरकार की और से 100 रूपये दिए जा चुके हैं। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। READ ALSO : Haryana News: पुलिस नें नशीले प्रदार्थ बेचने वाले सख्श 16 ग्राम स्मैक के साथ किया काबू किसानों को ताजा नुकसान की जानकारी अपलोड करने में भी दिक्कत पेश आ रही है कि कहीं जगह वह पोर्टल नहीं चल रहा ना टोल फ्री नंबर काम कर रहा है एक तरफ मौसम तो दूसरी तरफ सरकार की अनदेखी किसानों के लिए घातक साबित हो रही है ऐसे में मुआवजे के साथ बोनस देकर कुछ हद तक सरकार किसानों की भरपाई कर सकती है। सुमिता सिंह ने सरकार से गेहूं किसानों के लिए ₹500 प्रति क्विंटल बोनस देने की अपील की और जल्द गिरदावरी करा कर 15 दिन के अंदर मुआवजा देने की मांग की। READ MORE : Drugs Price : दवाइयों के दाम में बड़ी गिरावट, चेक करें नए रेट सुमिता सिंह पूर्व विधायक करनाल ने कहा कि लगातार बेमौसम बारिश के चलते खेत में तैयार खड़ी फसलों को नुकसान हो रहा है भाजपा सरकार की तरफ से ऐलान के बावजूद न सही तरीके से गिरदावरी होती और ना ही किसानों को मुआवजा दिया जाता किसानों की शिकायत है कि सरकार गिरदावरी में असल खराब के मुकाबले बहुत कम नुकसान दिखा रही है कई जगह फसलों में 60 से लेकर 80% तक नुकसान हुआ है जबकि गिरदावरी में 20- 25% दिखाया जा रहा है