Dainik Haryana News

kisan News : इस फसल की बुवाई पर सरकार क्यों लगा रही बैन

 
kisan News : इस फसल की बुवाई पर सरकार क्यों लगा रही बैन
Punjab News : किसानों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है जिसे सुनकर किसानों को तगड़ा झटका लगा है। सरकार एक फसल की बुवाई पर प्रतिबंध लगाने जा रही है। आईए जानते हैं ऐसा क्यों कर रही सरकार। Dainik Haryana News,PM Yojana(ब्यूरो): देशभर में ऐसी फसलें बुवाई हो रही हैं जिनमें पानी की ज्यादा खपत होती है। ऐसे में पंजाब के मुखयमंत्री भगवत मान का कहना है कि अगली खरीफ की फसल की बुवाई से पहले अधिक पानी की खपत करने वाली धान की फसल पूसा-44 पर बैन लगा दिया जाएगा। READ ALSO :DA और Fitmet Factor को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान भगवान मान ने किसानों से पराली ना जलाने का भी आग्रह किया है। सरकार ने किसानों से बातचीत करके कहा है कि हम किसानों की हर एक फसल का दाना खरीदने के लिए वचनबद्ध हैं। सरकार ने धान की किस्म पूसा 44 की बुवाई को बंद करने के लिए कहा है क्योंकि इस फसल की बुवाई में ज्यादा पानी की खपत होती है, पकने में ज्यादा समय लगता है, और अवशेष भी ज्यादा निकलता है। सीएम ने बताया है कि पीआर -126 को पकने में 92 से 152 दिन का समय लगता है जो पूसा के मुकाबले कम है। पूसा की किस्म को बंद करके नई धान की किस्म को विकसित किया जाएगा। पराली को जलाना बंद करना चाहिए ताकि किसानों को फसल अवशेष समाप्त करने की मशीन दी जाए। ईंट भट्टों में पराली का इस्तेमाल किया जाए ताकि कोयले की बचत हो सके और प्रदूषण को कम किया जा सके। READ MORE :GK Queation : ऐसा एक शब्द, जिसे हम लिख तो सकते हैं लेकिन पढ़ नहीं सकते……