Kisan News : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किसानों को दिया दीपावली का तोहफा, खुशी से उछले किसान
Oct 24, 2023, 12:37 IST
Union Minister Amit Shah : देश का किसान जब तक खुश नहीं होगा और उसकी आमदनी में बढ़ोतरी नहीं होगी तब तक देश का विकास नहीं होगा। ऐसे में सहकारिता मंत्री अमित शाह ने का कहना है कि नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड को 7,000 करोड़ का ऑर्डर मिला है. Dainik Haryana News,NCEL(चंडीगढ़): अमित शाह ने NCEL का लोगो और वेबासाइट जारी करते हुए कहा है कि सुनिश्चित जारी किया जाएगा कि निर्यात का लाभ सहकारी समितियों के सदस्य किसानों तक पहुंचे। एमएसपी के अलावा एक्सपोर्ट का आधा फायदा किसानों के साथ शेयर किया जाएगा। मंत्री जी का कहना है कि अभी एनसीईएल अस्थायी दफ्तर से काम कर रहा है। READ ALSO :Delhi : दिल्ली में कार चालकों के लिए नए नियम लागू, एंट्री करने से पहले जान लें NCEL को 7,000 करोड़ के ऑर्डर मिले हैं। किसानों को भी इन शेयर का लाभ होने वाला है। उनका कहना है कि एनसीईएल निर्यात से लाभ कमाने पर फोकस करेंगे। किसानों को निर्यात बाजार के लिए उत्पाद बनाने में भी मदद की जाएगी, सहकारी समितियों के सदस्य किसानों से लाभ को शेयर किया जाएगा। एनसीईएल मेंबर किसानों से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं को एमएसपी पर खरीदेगा। एनसीईएल को निर्यात से होने वाले कुल फायदे में से करीब 50 फीसदी सीधे सदस्य किसानों के खाते में भेज दिए जाएंगे। लाभ भी एमएसपी के अलावा होगा।