Dainik Haryana News

Kisan News : शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, MSP में 100 रूपये प्रति किवेंटल की बढोंतरी

 
Kisan News : शुरू हुई गेहूं की सरकारी खरीद, MSP में 100 रूपये प्रति किवेंटल की बढोंतरी
Kisan News Update : मंत्री जी का कहना है कि हमारी और से सरसों की नमी का मानक को 8 प्रतिशत रखा गया है और साथ में कहा गया है कि किसानों को जल्द से जल्द उनकी फसल के पैसे उनके खाते मैं भेज दिए जाएं। यानी 72 घंटे में ही किसानों के खाते में उनके पैसे दे दिए जाएं।   Dainik Haryana News : Kisan News :  गेहूं की फसल खेतों में पककर तैयार हो चुकी है। ऐसे में हरियाणा के कषि मंत्री जेपी दलाल ने आज हैफेड के अधिकारियों के साथ बैठक कर फैसला लिया है कि आज से यानी एक अप्रैल से ही गेहूं की बिक्री शुरू हो जाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गेेहूं का इस साल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP)2125 रूपये प्रति किवेंटल है।   पहले साल की बात की जाए तो 2025 था जो इस साल 100 रूपये ज्यादा है। वहीं मंत्री जी का कहना है कि सरसों की खरीदारी में भी जल्द ही बढ़ोतरी कर दी गई है। जो किसान अपनी फसल को मंडियों में लेकर जा रहे है उन किसानों के लिए भी सरकार की और से सुविधाएं दी गई हैं ताकि फसल को लेकर आने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो। READ ALSO :Indian Railway News : क्या आप भी नहीं जानते हैं इंडिय रेलवे की ये खास बात?  मंत्री जी का कहना है कि हमारी और से सरसों की नमी का मानक को 8 प्रतिशत रखा गया है और साथ में कहा गया है कि किसानों को जल्द से जल्द उनकी फसल के पैसे उनके खाते मैं भेज दिए जाएं। यानी 72 घंटे में ही किसानों के खाते में उनके पैसे दे दिए जाएं। READ MORE : urfi javed Biography: उर्फी जावेद जीवन परिचय, जानें सफलता की कहानी गेहूं की खरीद को एक अप्रैल से शुरू कर दिया गया है और 15 मई तक इसकी खरीद करी जाएगी। इसके लिए 408 मंडियों को निधारित किया गया है। वहीं मंत्री जी का कहना है कि बेमौसम बारिश के कारण खराब फसल के लिए भी सरकार जल्द ही उचित मुआवजा देने का काम करेगी।