Kisan News Latest Update : किसानों की हुई मौज, बैमोसमी बारशि से हुई खराब फसल का मिलेगा इतना मुआवजा
Apr 1, 2023, 10:36 IST
Punjab News : गौरतलब है, बारिश और ओला के कारण किसानों की 76 फीसदी फसल खराब हो चुकी है। जिसके लिए सरकार की और से पहले 12 हजार रूपये प्रति एकड़ देने का ऐलान किया गया था लेकिन अब ज्यादा बारिश और नुकसान होने के कारण इसे 15 हजार रूपये प्रति एकड़ कर दिया है। Dainik Haryana News : Kisan News : पूरे देश में बेमौसम बारिश चल रही है। किसानों के खेतों में गेहूं की फसल भी आ चुकी है और सरसों की फसल पक चुकी है जो काटी जा रही है। ऐसे में किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो चुका है। किसानों की हालत को देखते हुए सरकार की और से फैसला लिया गया है कि किसानों को उनकी खराब फसल के लिए मुआवजा दिया जाएगा। आइए खबर में जानते हैं कितना मिलेगा मुआवजा।