Dainik Haryana News

Bihar Govt : सरकार किसानों को दे रही 2.5 लाख रूपये, जानें कैसे मिलेंगे पैसे

 
Bihar Govt : सरकार किसानों को दे रही 2.5 लाख रूपये, जानें कैसे मिलेंगे पैसे
Government Scheme : सरकार ने किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए बहुत प्रयास किए हैं और नई स्कीमों का संचालन भी किया है। इस बार सरकार ने किसानों की मौज कर दी है। योजना के तहत किसानों को 2.5 लाख रूपये की सौगात सरकार देने जा रही है। आइए खबर में जानते हैं कौन सी है योजना। Dainik Haryana News,Bihar Govt. Scheme(नई दिल्ली): आज का किसान पढ़ा लिखा है और वो परंपरागत खेती को छोड़कर ऑर्गेनिक खेती( organic farming) की और ध्यान दे रहे हैं। किसान अब ऐसी खेती करने लगे हैं जिसकी मार्केट में मांग है नाकि जिसकी उनको जरूत है। ऐसी ही खेती के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं। READ ALSO :New Vande Bharat Train : वंदे भारत ट्रेन का कलर और फीचर्स देख खुशी से उछल पड़ेंगे आप, सफर करने में आएगा और भी मजा आज के समय में सुगंधित पौधे के तेल की मांग मार्केट में बढ़ती जा रही है और किसान भी इसकी खेती को जमकर कर रहे हैं। बिहार सरकार ने किसानों को सौगात दी है और सुगंधित पौधे को उगाने के लिए डिस्टिलेशन प्लांट( distillation plant) लगाने के लिए सब्सिडी दे रही है। बिहार सरकार किसानों को 2.5 लाख रूपये दे रही है जिससे आप आसानी से खेती कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना(Chief Minister Horticulture Mission Scheme:) :

READ MORE :Tomato Price :प्याज-टमाटर की कीमतों में तगड़ी गिरावट, जानें कितने रूपये किलो बिक रही सब्जी इस योजना के तहत किसानों को 5 लाख की लागत में से 2.5 लाख की सहायता सरकार दे रही है। जिसमें आप मेथा, लेमनग्रास, पामारोजा आदि जैसी फसलों की खेती कर सकते हैं। इन पौधों को उगाने के बाद आप तेल निकालकर बेच सकते हैं और अपने बिजनेस कर लाखों रूपये की कमाई कर सकते हैं। उद्यान निदेशालय( Horticulture Directorate) के तहत एक प्लांट को लगाने में पांच लाख रूपये तक की लागत आती है जिसमें से 50 फीसदी पैसा सरकार देगी और आपकी आय में बढ़ोतरी करेगी। इस योजना का लाभ कोई भी किसान, गैर सरकारी संस्था, स्वंय सेवी संस्था, आदि विभाग इसका लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप बागवानी विभाग की अधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।