Komal Chaudhary Dance Video : कोमल चौधरी ने किया जबरदस्त डांस, देखकर लोगों के दिलों पर जली छुरीया
Dec 22, 2023, 12:30 IST
Komal Chaudhary Latest Dance Video : हरियाणवी डांस का क्रेज दिन पर दिन बढ़ता जा रहा हैं कोमल चौधरी अपने डांस से हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी को कड़ी टककर देती नजर आ रही हैं। कोमल चौधरी के डांस को लोगों ने बहुत प्यार दिया है। कोमल चौधरी जब स्टेज पर आती है तो उन्हें देखने के लिए हजारों की सख्यां में भीड़ जमा हो जाती हैं। आइए देखते है कोमल चौधरी का डांस वीडियो। Dainik Haryana News, Komal Chaudhary Viral Dance Video (New Delhi) :कोमल चौधरी जब स्टेज पर आती हैं तो हंगामा मच जाता है। डांस करते समय कोमल चौधरी काफी इशारे करती नजर आ रही है कोमल चौधरीके गाने आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। https://youtu.be/ZGLSoXcvquE Read Also : Gori Nogori New Dance :गोरी नोगोरी ने लगाए ऐसे ठुमके, कि 60 साल के ताऊ भी लगे नाचने कोमल चौधरी अपने लटके-झटकों से भूचाल ला देती हैं. इसी बीच कोमल चौधरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में छोरा मैं भी रंगरूट गाना गाते नजर आ रहे हैं. उनका डांस देखकर जनता जोश से भर गई. कोमल चौधरी गले में दुप्ट्टा डालकर डांस करती नजर आ रही हैं। Read More :Sapna Chaudhary New Dance :सपना चौधरी के नागिन डांस को देख, लोग भी बनने लगे साप कोमल चौधरी के इस डांस पर 130,293 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस गाने को हरियाणवी ओरिजिनल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को देखने और सुनने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। कोमल चौधरी स्टेज पर बहेद सुदर डांस करती नजर आ रही हैं। गाने के वीडियो में कोमल ने नीले रंग का सलवार शूट पहना हुआ है. सॉफ्ट डांस के दौरान वे अजीबो-गरीब हरकतें करने लगते हैं. स्टेज के आसपास मौजूद लोग उनका वीडियो भी बना रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे कोमल चौधरी स्टेज से अपने हॉट डांस से सभी का मनोरंजन कर रही हैं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे कोमल चौधरी स्टेज पर आती हैं और लोग उन्हें देखकर बेकाबू हो जाते हैं. कोमल के डांस से वहां मौजूद भीड़ बेकाबू हो जाती है. कोमल चौधरी के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कोमल चौधरी ने अपने डांस से लोगों के दिलों अपनी जगह बना ली है। कोमल चौधरी डांस को देखने के लिए लोग बहुत दूर- दूर से आते हैं।