Dainik Haryana News

KVS Bharti 2023 : केंद्रीय विद्यालय में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन

 
KVS Bharti 2023 : केंद्रीय विद्यालय में इतने पदों पर निकली बंपर भर्ती, जानें कब से कर सकते हैं आवेदन
KVS News : अगर आप इस भर्ती के आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन फीस सभी कटैगरी के लिए अलग अलग है। जैसे एससी(Sc), एसटी(ST), महिला, भूतपूर्व सैनिक आदि के लिए फीस में छूट दी जाएगी। इसके लिए आप फीस को नेट बेंकिग से, के्रडिट कार्ड(Credit Card) आदि से कर सकते हैं। Dainik Haryana News :#Central School Recruitment 2023 (नई दिल्ली) :अगर आप भी केंद्रीय विद्यालय में नौकरी करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके पा सुनहरा मौका है। जी हां, विद्यालय की और से जानकरी दी जा रही है कि क्लर्क और चपरासी के 8800 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हो चुका है जिसके लिए आप आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती को महिला और पुरूष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं और सभी राज्यों के लिए इस भर्ती को निकाला गया है। हालांकि, इस बात को अभी तक पक्का नहीं किया गया है कि भर्ती कब आएंगी लेकिन इस बारे में बात चल रही है। इस साल 8800 क्लर्क और चपरासी के पदों के लिए आप आवेदन कर सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं बाकि की जानकारी। READ ALSO : Wine Price : शराब की कीमतों में आई तगड़ी गिरावट, सिर्फ 60 रूपये में मिलेगी बीयर की बोतल

चेक करें डिटेल्स :

अगर आप इस भर्ती के आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन फीस सभी कटैगरी के लिए अलग अलग है। जैसे एससी(Sc), एसटी(ST), महिला, भूतपूर्व सैनिक आदि के लिए फीस में छूट दी जाएगी। इसके लिए आप फीस को नेट बेंकिग से, के्रडिट कार्ड(Credit Card) आदि से कर सकते हैं। READ MORE : LIC निवेशकों को अब से हर माह मिलेंगे 36 हजार रूपये, नहीं होगी पैसे की कमी

जानें क्या होगी शैक्षणिक योग्यता(Educational qualification) :

इसमें पढ़ाई यानी शैक्षणिक योग्यता (Educational qualification )की बात की जाए तो क्लर्क के लिए आप 10वीं या 12वीं पास होने चाहिए और चपरासी के लिए अल्पसंख्यक माध्यमिक श्रेणी पास होनी चाहिए। इसके अलावा आयु की बात की जाए तो उसके लिए आपको 18 से 25 साल के बीच में होना पड़ेगा। अलग अलग कटेगरी के अनुसार आयु में भी छूट मिल सकती है। सरकार की और से अभी तक किसी भी तरह का विज्ञापन जारी नहीं किया गया है लेकिन बातचीत अगर चल रही है तो विज्ञापन जारी होने में देरी नहीं लगेगी। हालांकि, अभी तक कोई पुखता जानकारी नहीं दी गई है जिसके तहत हम अनुमान लगा सकते हैं।