Dainik Haryana News

Land Registry : महज 100 रूपये में हो रही जमीन की रजिस्ट्री

 
Land Registry : महज 100 रूपये में हो रही जमीन की रजिस्ट्री
Latest Update : पुरानी व्यवस्था(old system) की बात की जाए तो अगर आप अपनी बेटी और बेटे के नाम जमीन को कराना चाहते हैं तो आपको संपति के बाजार मूल्य के पर सरकार को स्टांप देना होता था। जिसकी शुल्क काफी ज्यादा होता था। Dainik Haryana News :#Land Registry (ब्यूरो) : जब भी हम किसी भी जमीन की रजिस्ट्री कराते हैं या कोई पैतृक जमीन को ट्रांसफर कराते हैं तो उसके लिए हजारों रूपये लगते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। महाराष्ट्र सरकार की और से नया भूमि रिकॉर्ड जीआर जारी( Release of Land Records GR) हुआ है। जिसके बाद अब अपनी पैतृक जमीन और प्रोपर्टी को महज ही 100 रूपये में अपने नाम करा सकते हैं। जब भी हम जमीन को अपने नाम पर कराते हैं तो हमें बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पैसे भी बहुत सारे लगते हैं और समय भी काफी खराब होता है। इसीलिए लोग इस काम को पेंडिंग छोड देते हैं। लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं होगा क्योंकि अब आपका ये काम मिनटों मे ही हो जाया करेगा। READ ALSO : Post Office :  पोस्ट ओफिस में 8वीं, 10वीं पास युवाओं के लिए इन पदों पर निकली भर्ती, आज ही कर दें आवेदन

जानें क्या है पुरानी व्यवस्था(Know what is the old system):

पुरानी व्यवस्था(old system) की बात की जाए तो अगर आप अपनी बेटी और बेटे के नाम जमीन को कराना चाहते हैं तो आपको संपति के बाजार मूल्य के पर सरकार को स्टांप देना होता था। जिसकी शुल्क काफी ज्यादा होता था। READ MORE : Things Considered Unlucky: क्या सच में है बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ, क्या है इसके पिछे की कहानी। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब महाराष्ट्र के नए जीआर के बाद सिर्फ 100 रूपये में ही जमीन को अपने नाम यानी रजिस्ट्री करा सकते हैं। पैतृक जमीन ( ancestral land)को जब भी हम नाम कराते हैं यानी किसी भी बुजुर्ग की मृत्यु होने पर नए उत्तराधिकारी को जमीन नाम की जाती है।