Dainik Haryana News

Laptop And Tablet: विदेश से आने वाले लैपटाप, टेबलेट खरीद रहे हैं तो जान लें ये जरूरी अपडेट

 
Laptop And Tablet: विदेश से आने वाले लैपटाप, टेबलेट खरीद रहे हैं तो जान लें ये जरूरी अपडेट
Viral News : जो लोग विदेश से आ रहे हैं वे कृपया ध्यान दें। सरकार ने लैपटॉप और टेबलेट पर प्रतिबंध लगा दिया है जो लैपटॉप या कंप्यूटर ई-कॉमर्स प्लेटफार्म या कुरियर से खरीदे जाते हैं तो उनको विदेश से लाने की अनुमति है अन्यथा कंप्यूटर और लैपटॉप पर प्रतिबंध लगाया गया है। READ ALSO :Kisan News : योजना के लाभार्थियों को जरूर जान लेना चाहिए सरकार का ये नया कदम Dainik Haryana News,Big Breaking (चंडीगढ): आयात लाइसेंस एक छूट भी प्रदान करते हैं जो 20% बिजावट पर जैसे कि अनुसंधान, प्रशिक्षण, मिलावट प्रतिबंधन , मरम्मत और पुनर्विकास। आयात की अनुमति दी जाती है जब वे बताए गए उद्देश्यों को प्राप्त हो। इन्हें बेचा ने जताया तो इन्हें अकार्यक्षम बनाया जाते हैं या पुनर्निर्यात किए जाते है। READ MORE :Business Idea: आजकल अच्छे से चल रहा ये बिजनेस, शुरू करें और हर महीने मोटी कमाई करें पर आप कोई भी डिवाइस लेकर आते हैं तो उन्हें भारत में भेज नहीं सकते उसको अपने पास रख सकते हैं। यह कुछ दिनों के बाद उसे नष्ट करना होगा।इसे भारत में नहीं भेजा जा सकेगा ।अगर वे डिवाइस आपके काम की है तो उसमें अपने डॉक्यूमेंट या कुछ और है तो उनको अन्य लैपटॉप कंप्यूटर में कॉपी करके उस डिवाइस को नष्ट करना होगा।