Dainik Haryana News

यहां बसने जा रहा नया शहर, NCR के 87 गावों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण

 
यहां बसने जा रहा नया शहर, NCR के 87 गावों की जमीन का किया जाएगा अधिग्रहण
Latest Update : इसके लिए किसानों की पांच हजार हेक्टेयर की जमीन को लिया जाएगा। 2041 तक इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है और इसके लिए सरकार से भी पैसों के लिए मदद मांगी गई है। प्राशिकरण निजी एजेंसी आरईपीएल से मास्टर प्लान को तैयार करवाया जा रहा है। Dainik Haryana News :#Delhi News (नई दिल्ली) : हमारे देश की सरकार देश का विकास तेजी से कर रही है। देश का विकास करनें के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है और इसी के साथ ही सरकार एक नया शहर बसाने जा रही है। इस शहर को बसाने के लिए एनसीआर के 87 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। आने वाले चांर महीने के अंदर ही जमीन के अधिग्रहण करना शुरू हो जाएगा और जमीन के साथ ही काम को शुरू कर दिया जाएगा। इस शहर को बनाने के लिए करोड़ो रूपये की लागत आएगी। दादरी और बुलंदशहर की जमीन पर एक और नया नोएडा बसाया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये करीब 20 हजार हेक्टेयर बसाया जाना है। READ ALSO : Love Affair : साली ने जीजा के साथ प्यार का नाटक कर रची खौफनाक साजिश इस इलाके में 17 फीसदी हरियाली होगी, 41 फीसदी औद्योगिक, 11.5 फीसदी क्ष्ोत्र में आवास होगा और 4.5 फीसदी हिस्से में व्यावसायिक हिस्सा होगा, इसके अलावा 15.5 फीसदी जगह पर सड़कों को बनाया जाएगा। इस शहर के निर्माण का प्लान करने के लिए स्कूल आफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर दिल्ली को दिया गया है। इसके लिए किसानों की पांच हजार हेक्टेयर की जमीन को लिया जाएगा। 2041 तक इसका ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है और इसके लिए सरकार से भी पैसों के लिए मदद मांगी गई है। प्राशिकरण निजी एजेंसी आरईपीएल से मास्टर प्लान को तैयार करवाया जा रहा है। READ MORE : महज 3 हजार में मिल रही Apple की अल्ट्रा Watch, जानें क्या है खासियत सीईओ(CEO) का कहना है कि इसके लिए चार महीने में शहर का काम शुरू कर दिया जाएगा और इसके लिए 150 गांव की जमीन को लिया जाएगा। जानकारी मिल रही है कि किसानों से सीधे ही जमीन को लिया जाएगा और उनको इसके लिए पैसे दिए जाएंगे।