Leo Box office Collection Day 10: लियो की कमाई रूकने का नाम ही नहीं ले रही, फिर पकड़ी रफ्तार
Oct 29, 2023, 16:09 IST
Leo Total Box office Collection: थलापति विजय 49 साल का ये सुपरस्टार थलाइवा को दे रहे टक्कर। थलापति विजय की लियो बड़ी फिल्मों में शामिल हो चुकी है। लियो को देखने वालों की भीड़ फिर से उमड़ने लगी है और 10 वें दिन फिर से लियो की कमाई में उछाल देखने को मिला है। Dainik Haryana News: Leo Full Movies(नई दिल्ली): लियो जब से आई है बड़ी फिल्मों को टक्कर देने में लगी (Leo Box office Collection )है। पहले दिन से ही जबरदस्त कमाई करनी शुरू की थी और अब तक कमा ही रही है। थलापति विजय को साऊथ में ही नहीं हर जगह पसंद किया जाता है। फिल्म में लियो का किरदार बहुत जबरदस्त है उपर से फिल्म में संजयदत के होने से चार चांद लग चुके हैं। Read Also: Toll Tax : वाहन चालकों को बड़ी सौगात, दो दिन बाद बंद होने जा रहा कैथल जिले का ये टोल प्लाजा