Dainik Haryana News

 Leo Box Office Collection Day 18: रूक नहीं रही 18 वें दिन भी लियो की कमाई, यहाँ तक पहुंचा कनेक्शन

 
 Leo Box Office Collection Day 18: रूक नहीं रही 18 वें दिन भी लियो की कमाई, यहाँ तक पहुंचा कनेक्शन
 Leo Total Box Office Collection:  लियो जब से आई है तब छाई हुई है। कमाई की तो बात ही मत करो बंपर कमाई कर रही है। लियो की कमाई शुरू से ही जबरदस्त रही है। बड़ी-बड़ी फिल्मों को लियो ने पिछे छोड़ दिया है। थलापति विजय के चाहने वाले कितने हैं इस बात का अंदाज आप फिल्म की कमाई से ही लगा सकते हैं। लियो ने बड़ी-बड़ी फिल्मों को धुल चटा दी है(Leo Box Office Collection )। Dainik Haryana News: Leo Full Movie(नई दिल्ली): बाक्स आफिस पर लियो जब से आई है कमाल कर रही है। फिल्म में थलापति विजय, संजय दत और तृषा कृष्णन ने जबरदस्त रोल अदा किया। लोगों को इनकी दमदार ऐक्टिंग इतनी भाई है कि 18 वें दिन भी जबरदस्त कमाई कर रही है। 19 अक्टूबर को रिलीज हुई लियो को ने आते ही बाक्स आफिर पर धमाल मचा दिया। लियो के 18 दिन का सफर बेहद ही जबरदस्त रहा है। लियो ने 19 अक्टूबर को 74 करोड़ की कमाई के साथ शुरूआत की थी, 20 अक्टूबर को लियो की कमाई में गिरावट आई और फिल्म 32 करोड़ पर ही रह गई, Read Also: UP News : यूपी के 28 लाख कर्मचारियों को मिला दीपावली का तोहफा 21 अक्टूबर को शनिवार के दिन 40 करोड़ रूपये कमाए, 22 अक्टूबर को 41 करोंड को शानदार कमाई की, 23 अक्टूबर को 35 करोड़ की कमाई करी, 24 अक्टूबर को 19 करोड़ ही फिल्म कमा सकी, 25 अक्तूबर को 17 करोड़ की कमाई के साथ पहले सप्ताह का अंत किया। लियो ने अपने पहले सप्ताह में 264 करोड़ की शानदार कमाई की। इसके बाद भी फिल्म की कमाई का सफर अच्छा रहा। फिल्म ने 18 वें दिन भी 3.51 करोड़ का शानदार कनेक्शन किया। सबसे ज्यादा लियो ने तमिल भाषा में 261 करोड़ की कमाई की है।

लियो टोटल कलेक्शन

Read Also: Health Advice For Baby : छोटे बच्चे को दूध के साथ बिस्कुट खिलाने से होते हैं ये नुकसान! 328 करोड़ पहुंच चुका है तो वहीं, इंडिया ग्रास कनेक्शन 381 करोड़, Leo Box Office Collection की बात करें तो 18 दिन में 600 करोड़ को पार कर चुका है। थलापति विजय की एक और बड़ी फिल्म बन चुकी है लियो।