Dainik Haryana News

Leo Box office Collection Day 4: लियो ने चौथे दिन की कमाई से तोड़ा गदर 2 का रिकार्ड

 
Leo Box office Collection Day 4: लियो ने चौथे दिन की कमाई से तोड़ा गदर 2 का रिकार्ड
  Leo: थलापति विजय सब के चहेते। जब से विजय की लियो आई है, तब से लेकर चार दिन हो चुके साऊथ में त्यौहार का माहौल है। इतनी भीड़ थिएटर में फिल्म को देखने के लिए पहुंच रही है कि बराबर में एक और थियेटर खुल जाए तब भी टिकट ना मिले। लियो को आए चार दिन हो चुके और उसके 4 दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(नई दिल्ली): थलापति विजय को बहुत पसंद किया जाता है, ऐसे ही नहीं उनहे थलापति कहा जाता। जैसे ही उनकी फिल्म लियो थिएटर में आई। आते ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। लियो बाक्स आफिस पर धूम मचा रही। गदर 2 और जवान तथा जेलर जैसी फिल्मों को पिछे छोड़ चुकी है। Read Also: Cheque Bounce Rules : क्या चेक बाउंस होने पर होती है सजा या सिर्फ लगती है पेनेल्टी

लियो की कमाई का चार्ट

पहले दिन लियो रिलीज हुई और 74 करोड़ की शानदार कमाई करते हुए शुरूआत की, दुसरे दिन शुक्रवार को लियो की कमाई में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली और 32.45 करोड़ ही कमा सकी। जैसे ही शनिवार आया लियो ने फिर से कमाई की चढ़ाई कर दी और 10 करोड़ की बढ़त के साथ 42.48 करोड़ कमाए। चौथे दिन रविवार को लियो ने 43.21 करोड़ की शानदार कमाई की। Read Also: Ind vs NZ: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने रची साजिश, नहीं बनने दिया कोहली का शतक! फिल्म का कुल कनेक्शन 183 करोड़ पहुंच चुका है। बात करें Leo World Wide Collection की तो 250 करोड़ रूपये हो चुका है। विजय की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनने जा रही है।