Leo Box office Collection Day 4: लियो ने चौथे दिन की कमाई से तोड़ा गदर 2 का रिकार्ड
Oct 23, 2023, 14:21 IST
Leo: थलापति विजय सब के चहेते। जब से विजय की लियो आई है, तब से लेकर चार दिन हो चुके साऊथ में त्यौहार का माहौल है। इतनी भीड़ थिएटर में फिल्म को देखने के लिए पहुंच रही है कि बराबर में एक और थियेटर खुल जाए तब भी टिकट ना मिले। लियो को आए चार दिन हो चुके और उसके 4 दिन की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ चुका है। Dainik Haryana News: Leo Total Box office Collection(नई दिल्ली): थलापति विजय को बहुत पसंद किया जाता है, ऐसे ही नहीं उनहे थलापति कहा जाता। जैसे ही उनकी फिल्म लियो थिएटर में आई। आते ही कमाई के सारे रिकार्ड तोड़ दिए। लियो बाक्स आफिस पर धूम मचा रही। गदर 2 और जवान तथा जेलर जैसी फिल्मों को पिछे छोड़ चुकी है। Read Also: Cheque Bounce Rules : क्या चेक बाउंस होने पर होती है सजा या सिर्फ लगती है पेनेल्टी