Dainik Haryana News

Leo Box Office Collection Day 9: लियो ने 9 दिन कमाई से ही छोड़ा जेलर को पिछे

 
Leo Box Office Collection Day 9: लियो ने 9 दिन कमाई से ही छोड़ा जेलर को पिछे
Leo Full Movie: लियो जब से आई है धुम मचा रही है। थलापति विजय की लियो ने पहले 9 दिन में ही बंपर कमाई कर ली है। जेलर जैसी बड़ी फिल्मों को टक्कर देने में लियो लगी है। थलापति विजय 49 साल का ये सुपरस्टार आजकल लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। Dainik Haryana News: Leo Total Box Office Collection(ब्यूरो): फिल्म को रिलीज हुए आज 9 दिन हो चुके हैं, लेकिन कमाई रूकने का नाम नहीं ले रही। लियो के 9 दिन की कमाई का फिगर भी सामने आ चुका है। लियो की कमाई का कोई तोड़ नहीं रहा। लियो एक के बाद एक बड़े रिकार्ड तोड़ती जा रही है। 9 दिन मे जहाँ 300 करोड़ के पार कर चुकी है तो Leo World Wide Collection के मामले में 500 करोड़ के पार जा चुकी है। Read Also: AUS vs NZ Highlight:हारने से बाल बाल बचा आस्ट्रेलिया

एक नजर लियो के 9 दिन की कमाई पर

लियो पहले दिन की कमाई 74 करोड़, दुसरे दिन की कमाई 33 करोड़, तीसरे दिन की कमाई 43करोड़, चौथे दिन की कमाई 44 करोड़, पांचवे दिन की कमाई 35 करोड़, छठे दिन की कमाई 33 करोड़, सातवें दिन की कमाई 29 करोड़, Read Also: Aloevera Vastu Tips : ऐलोवेरा को हमेशा रखें इस दिशा में, नहीं होती धन की कमी पहले सप्ताह की कुल कमाई 285 करोड़ रूपये। आठवें दिन की कमाई 27.24 करोड़, नोवे दिन का कमाई 26.71 करोड़ रही। फिल्म अब तक जबरदस्त कमाई कर रही है। अब तक लियो 310 करोड़ की कमाई कर चुकी है तो वर्ड वाइड के मामले 520 करोड़ कमा चुकी। लियो ने तमिल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई की है।