LIC Policy : एलआईसी(LIC) के बहुत से ऐसे पुराने प्लान हैं जिनको बंद कर दिया है। पॉलिसीधारक के पास 4 निवेश के विकल्प होते हैं जैसे ग्रोथ फंड, बॉन्ड, सिक्योरिटी और बैलेंस्ड। कंपनी ने पुराने एंडोमंट प्लस प्लान जो टेबल नंबर 835 को 2020 में बंद कर दिया गया था और इसकी जगह नया एंडोमेंट प्लस प्लान 935 को लाया गया था।
Dainik Haryana News :# LIC Scheme (नई दिल्ली) : अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए एलआईसी में निवेश करना एक सही फैसला हो सकता है। एलआईसी(LIC) एक सरकारी कंपनी है जो लोगों को बिना जोखिम के पैसो को जमा करने के लिए बेहद अच्छी अच्छी स्कीमों को प्रोवाइड करवाती है। अगर आप भी एलआईसी(LIC) में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कुछ ही पैसों में तगड़ा रिटर्न मिलता है। एलआईसी एक न्यू एंडोमेंट प्लस(
New Endowment Plus) एक यूनिट लिंक्ड, रेग्यूलर प्रीमियम(
regular premium) और नॉन पार्टिसिपेटिंग बीमा योजना है। आइए जानते हैं एलआईसी की स्कीमों के बारे में।
बंद हो गए ये पुराने प्लान:
READ ALSO : Manipur Violence: मणिपुर हिंसा पर विपक्ष ने साधा निशाना इसको लेकर आज बुलाई गई बैठक एलआईसी(LIC) के बहुत से ऐसे पुराने प्लान हैं जिनको बंद कर दिया है। पॉलिसीधारक के पास 4 निवेश के विकल्प होते हैं जैसे ग्रोथ फंड, बॉन्ड, सिक्योरिटी और बैलेंस्ड। कंपनी ने पुराने एंडोमंट प्लस प्लान जो टेबल नंबर 835 को 2020 में बंद कर दिया गया था और इसकी जगह नया एंडोमेंट प्लस प्लान 935 को लाया गया था।
जानें नए प्लान के बारे में :
एलआईसी(LIC) के इस प्लान में आप सिर्फ आनलाइन भुगतान के मोड के माध्यम से ही प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं। आप अपने हिसाब से सालाना, 6 महीने, तीन महीने और एक महीने का प्रीमियम भुगतान करने का समय चुन सकते हैं। प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी और तरीख चूक जाने पर 15 दिन की छूट कंपनी की और से दी जाती है। ऐसे में ये स्कीम लेना आपके लिए लाभदायक हो सकता है।
READ MORE : School Closed : आदेश जारी; अगले दो महीने नहीं खुलेगे स्कूल! स्कीम की पूरी डिटेल्स :
इस लेने का समय कम से कम 90 दिनों का होता है और ज्यादा से ज्यादा 50 सालों तक आप इसे ले सकते हैं। पॉलिसी को लेने के लिए आपकी आयु 18 साल से 60 साल तक होनी चाहिए। इसमें कई तरह के लाभ भी दिए जाते हैं जैसे अगर पॉलिसीधारक की अचानक से मौत हो जाती है तो नॉमिनी को पूरा फंड दिया जाएगा। भुगतान किए गए कुल प्रीमियम का 105 फीसदी आपको मिलेगा और साल के लिए 10 गुना।