Dainik Haryana News

LIC निवेशकों को मिला तगड़ा लाभ, पहली तिमाही का रिजल्ट जारी

 
LIC निवेशकों को मिला तगड़ा लाभ, पहली तिमाही का रिजल्ट जारी
LIC Scheme : अगर आप भी एलआईसी(LIC) में निवेश करते हैं तो ये खबर आपके काम की है। एलआईसी ने पहली तिमाही के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी को लाभ होता दिखाई दे रहा है। आइए खबर में जानते हैं क्या रहे रिजल्ट। Dainik Haryana News,LIC Net Profit(नई दिल्ली): एलआईसी के पहले तिमाही के रिजल्ट को देखकर पता चलता है कि कंपनी को कई गुना लाभ देखने को मिला है। लेकिन शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है जिससे निवेशकों को झटका लगा है। पहली तिमाही में चालू वित्त वर्ष का लाभ बढ़कर 9544 करोड़ रूपये हो गया है। वीकली एक्सपायरी( weekly expiry) के दिन कंपनी का शेयर 0.36 प्रतिशत की गिरावट पर बंद हुआ था। पिछले साल की तिमाही की बात की जाए तो 683 करोड़ रूपये का नेट प्रोफिट हुआ था। कंपनी की कुल आय पिछले साल 1,68,881 करोड़ रूपये थी जो इस साल बढ़कर 1,88,749 करोड़ रूपये हो गई है। READ ALSO :15th Installment : 15वीं किस्त को लेकर बड़ा अपडेट जारी, क्या डेट हुई फिक्स?

पहले साल का प्रीमियम हुआ कम :

पहले साल में जून की बात की जाए तो प्रीमियम कम होकर 6811 करोड़ रूपये था। जून 2022 में 7429 करोड़ रूपये था। पहले साल कंपनी ने तिमाही में 50,258 करोड़ रूपये कमाए और इस साल यह कमाई 53,638 करोड़ रूपये रही जो जून के महीने में थी। READ MORE :Most Expensive Hotel In India : भारत का सबसे महंगा होटल, एक रात का किराया 14 लाख

जून में इतनी बढ़ी आय :

जून 2022 में लाभ 69,571 करोड़ रूपये थी। इस साल यह लाभ बढ़कर 90,309 करोड़ रूपये थी। संपत्ति गुणवत्ता में एनपीएस(NPS) सुधार के साथ जून तिमाही में 2.48 प्रतिशत हो गया है जो पहले साल में 5.84 प्रतिशत होगा। देखें शेयर का हाल: पिछले महीने कंपनी का शेयर 3.18 प्रतिशत बढ़ा है, 6 महीने में शेयर 34.90 की बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर की बात की जाए तो वह 641.60 रूपये पर बंद हुआ था और वाईटीडी(YTD) के समय कंपनी में 9.57 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।