Dainik Haryana News

Liver Damage : अगर आपका लिवर खराब है तो मिलेंगे यह संकेत

 
Liver Damage : अगर आपका लिवर खराब है तो मिलेंगे यह संकेत
Health News : हम कई बार शरीर में हो रहे परिवर्तनों को अनदेखा कर देते हैं हम यह सोचते हैं कि यह सब बातें नॉर्मल है लेकिन हम यह सब गलत सोचते हैं ।क्योंकि शरीर में हो रही बदलाव से कई प्रकार की कारण हो सकते हैं यह लक्षण दिखते हैं कि आपका शरीर सही है या नहीं। Dainik Haryana News,Health Tips(चंडीगढ़):लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। लिवर हमारे शरीर में पित्त रस का निर्माण करता है और अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकलता है। हमारे शरीर में बढ़ रहे फैट को कम करने में भी हमारी मदद करता है। READ ALSO :RBI Orders : जानबूझकर बैंक का कर्जा नहीं देने वालों, अब आपकी खैर नहीं! अगर हम अनहेल्दी और खान पान का गलत सेवन करते हैं तो सीधा लीवर पर अटैक होता है जिससे लिवर खराब हो जाता है। अगर हम इसका अच्छी तरह से ध्यान नहीं रखते तो ट्रांसप्लांट तक की नोबत आ जाती है। अगर आपका लिवर डैमेज हो जाता है तो यह संकेत देने लगता है। लिवर में समस्या जाने से हमारी त्वचा और आंखें पीली हो जाती है जिससे बिलीरुबिन का लेवल बढ़ जाता है। खून को सुखा देता है जिससे लिवर डैमेज हो जाता है।लिवर डैमेज होने से पेट में दर्द होने लगता है और आतो में भी सूजन आ जाती है। लिवर में समस्या आ जाने से भूख भी कम लगती है और सारे शरीर में सूजन आ जाती है हमें जब भूख नहीं लगती तो हमारा शरीर कमजोर पड़ जाता है और वजन भी कम हो जाता है। READ MORE :RBI Orders : जानबूझकर बैंक का कर्जा नहीं देने वालों, अब आपकी खैर नहीं! लिवर में कमी आ जाने से हाथ और पैरों में सूजन आ जाती है और हमारा सारा शरीर फूलने लगता है हमें शरीर में एनर्जी प्राप्त नहीं होती बल्कि हमारा शरीर एक तरह से आलसी बन जाता है। पेशाब का रंग भी काला पड़ने लगता है। लिवर डैमेज होने के कारण दिखने वाले लक्षण में बुखार भी आने लगता है और हमारा शरीर पूरी तरह से अपनी हिम्मत छोड़ देता है।